Breaking

सीएससी प्रधानमंत्री का बड़ा अभियान है,इस माध्यम से कॉम्प्यूटर दक्ष युवा 15 से 20 हजार रुपया आसानी से कमाया जा सकता है-रूढ़ी

सीएससी प्रधानमंत्री का बड़ा अभियान है,इस माध्यम से कॉम्प्यूटर दक्ष युवा 15 से 20 हजार रुपया आसानी से कमाया जा सकता है-रूढ़ी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):

स्थानीय पर्यटक स्थल केंद्र पूर्वरी पोखरा के निकट  सोमबार की देर संध्या बसुधा केंद्र डिजिटल सेवा कॉमन सर्विस सेंटर का उद्घाटन पूर्व केंद्रीय मंत्री सह सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी व अमनौर बिधायक कृष्ण कुमार सिंह मंटु ने फीता काटकर किया।

इस दौरान सांसद ने कहा भारत मे सीएससी का बड़ा अभियान चलाया जा रहा है, प्रधानमंत्री का सपना है कि इस बड़ी अभियान को गांव गांव तक पहुचाई जाय।देश के छः लाख गाँव को गांवों को इन्टरनेट व डिजिटल काॅमन सर्विस से जोड़े जाने का कार्य चल रहा है।

हर गांव कस्बों में अब इन्टरनेट की सुविधा बहाल होगी । और लोग इन्टनेट से जुड़े कार्यों को आसानी से निष्पादन कर सकेंगे ।जहां बिजली बिल ,वृद्धा पेंशन , फसल बीमा , जीवन बीमा ,  किसान रजिस्ट्रेशन व वाहन इन्सूरेन्स कराने जैसी लाभ के साथ रोजगार से संवंधितऑनलाईन फार्म भरने के लिये बाजारों व साइबर सेन्टर का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा ।

 

सभी जरूरी कार्य यहां आसानी से हो सकेंगे । यह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का अहम अभियान है ।सारण के गांव -गांव ऐसी सुविधाओं को बहाल किया जायगा । जहां युवाओं एक रोजगार भी मिलेगा ।और वही लोगो के सुगमता से कार्यों का निष्पादन भी होगा ।

उन्होंने युवाओ से अपील किया कि इस अभियान को गांव गांव तक पहुचाये,जो कॉम्प्यूटर दक्ष है उन्हें इस माध्यम से वे आसानी से 15 से बीस हजार रुपया कमा सकते है।इस मौके पर उपस्थित सांसद प्रतिनिधि सत्येंद्र सिंह,कामेश्वर ओझा, पूर्व कार्यसमिति सदस्य राकेश सिंह, कार्यसमिति सदस्य निरंजन शर्मा, अनिल सिंह, पुन्नू सिंह, आलोक सिंह, मुनमुन, राणा यशवंत सिंह,राणा सिंह, शेखर सिंहएवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

 

 

यह भी पढ़े

सड़क दुर्घटना में मृृत सैनिक का शव आते ही मचा कोहराम

वाराणसी में कोरोना काल में अक्षर ज्ञान भूल चुके बच्चों के लिए शिक्षा विभाग की अनोखी पहल, अब घर पर अभिभावक भी लेंगे क्लास

मिर्जापुर नाव हादसे में 14 लोग थे सवार, तीन बच्चों समेत छह अब भी लापता, सीएम योगी ने लिया दुर्घटना का संज्ञान

80 साल के बुजुर्ग ने फाइलेरिया को दी मात, अब गांव के लोगों में जगा रहे जागरूकता की अलख

Leave a Reply

error: Content is protected !!