शराब के नशे में हंगामा करना नेता जी को पड़ा महंगा
श्रीनारद मीडिया,स्टेट डेस्क
बिहार में शराबबंदी के बावजूद कुछ लोग इसे ठेंगा दिखाने में लगे हैं। पटना पुलिस ने सत्ताधारी दल के एक नेता को शराब के नशे में पकड़ा है। नेताजी को जेल भेज दिया गया है। हालांकि नेता जी को छुड़ाने के लिए ड्रामा भी हुआ। कई लोग थाने पहुंंच गए। लेकिन पुलिस ने किसी की एक न सुनी। शराब पीने की पुष्टि होने के बाद नेताजी को सलाखों के पीछे पहुंचाकर ही मानी। मामला कदमकुआं थाना क्षेत्र का है। गिरफ्तार किए गए नेताजी का नाम सुधीर कुमार बताया गया है। वे खुद को भाजपा का नेता बता रहे थे।
जानकारी के अनुसार कदमकुआं थाना क्षेत्र के जगत नारायण रोड पर बुधवार देर रात पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक शराब पीकर हंगामा कर रहा है। इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वहां पहुंचकर सुधीर कुमार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी की सूचना पर थाने से भाजपा नेता को छुड़ाने के लिए भीड़ लगी थी। लेकिन पुलिस ने शराब पीने की पुष्टि के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया। थानाध्यक्ष विमलेंदु ने बताया कि बुधवार देर रात जगतनारायण रोड में शराब पीकर एक युवक के हंगामा करने की सूचना मिली थी। मेडिकल जांच के बाद युवक को जेल भेज दिया गया है।
बता दें कि नीतीश कुमार की सरकार ने 2016 में राज्य में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू किया था। इसके बावजूद शराब के धंधेबाज मान नहीं रहे। हालांकि हर दिन शराब पकड़ी जा रही है। धंधेबाजों को भी गिरफ्तार किया जा रहा है। लेकिन शराब की खेप बिहार के कोने-कोने तक पहुंच ही जा रही है। इसमें पुलिस, उत्पाद विभाग के कतिपय कर्मियों-अधिकारियों की मिलीभगत के आरोप भी लगते रहते हैं। राजधानी जैसे अतिसुरक्षित इलाके में भी शराब की होम डिलेवरी की जा रही है।