वाराणसी में प्रदेश के सभी बीआरसी पर 21 सूत्री मांगों को लेकर शिक्षक देंगे धरना, मांग पूरी न होने पर आंदोलन की दी चेतावनी
श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी
वाराणसी / 14 सितम्बर को प्रदेश के सभी बीआरसी पर पुरानी पेंशन बहाली सहित 21 सूत्रीय मांगों के समर्थन में शिक्षकों द्वारा धरना दिया जायेगा। इसके बाद भी यदि सरकार हमारी मांगों पर विचार नही करती है तो क्रमिक रूप से प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर आन्दोलन को आगे बढ़ाया जाएगा। उक्त बातें उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ चिरईगांव वाराणसी की बैठक में बुधवार को कम्पोजिट स्कूल-छाहीं के अध्यक्ष ज्योति भूषण त्रिपाठी ने कही।
बैठक में प्रदेश अध्यक्ष डा. दिनेशचंद्र शर्मा के निर्देश पर 14 सितंबर को पुरानी पेंशन बहाली सहित 21 सूत्रीय मांगों के समर्थन में बीआरसी पर आयोजित होने वाले धरने को सफल बनाने की रणनीति पर विचार विमर्श किया गया।
ब्लॉक मंत्री शैलेन्द्र पाण्डेय ने संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिये संकुल स्तर पर एक पदाधिकारी के नियुक्ति का प्रस्ताव रखा जिसे सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया गया।
बैठक में मुख्य रूप से गोविन्द प्रसाद यादव, देवेन्द्र सिंह, घनश्याम भर्ती, त्रिभुवन गिरी आदि उपस्थित रहे। बैठक का संचालन शैलेंद्र पाण्डेय व धन्यवाद ज्ञापन पार्थेश्वर पाण्डेय ने किया।