एन डी आर एफ की टीम ने बाढ़ पीड़ितों में बाँटा सैकड़ों सोलर लैंप
श्रीनारद मीडिया, रिज़वान उर्फ़ राजू ,सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार)-
सिधवलिया (गोपालगंज ):-एन. डी. आर.एफ.की टीम सदैव आपदा पीड़ित लोगों की सुरक्षा निरन्तर करती रहती है।इस टीम की कर्तव्यनिष्ठा और पीड़ितों के प्रति सौहार्द प्रेम बुद्धवार को देखने को मिला प्रखण्ड के बाढ़ प्रभावित गाँव बंजरिया स्थित विस्थापित शिविर में, जहाँ सैकड़ों बाढ़ पीड़ित पीने घर को छोड़कर बंजरिया प्राथमिक विद्यालय में गुजर बसर कर रहे है।
एन डी आर एफ की नॉवीं बटालियन ने बाढ़ पीड़ितों को अंचल पदाधिकारी अभिषेक कुमार की अध्यक्षता में उनके कर कमलों द्वारा अन्धेरे में जहरीले कीड़े-मकोड़ों से बचने के लिए सैकड़ों बृद्ध महिला -पुरुषों को सोलर लैंप बाँटा।
शिविर में काफी भीड़ देखी गयी। अंचल पदाधिकारी अभिषेक कुमार द्वारा दिये गए सोलर लैंप पाकर फुले नही समा रहे थे।
एन डी आर एफ की 9वीं बटालियन के इंस्पेक्टर शशिरंजन कुमार सहित अन्य सदस्यों ने सोलर लैंप बाँट कर अपने को गौरान्वित महसूस कर रहे थे।
सोलर लैंप वितरण के दौरान इंस्पेक्टर शशिरंजन कुमार ने आपदा की घड़ी में संयम बरतने की अपील करते हुए आपदा से बचने की कई नुश्खे बताए। वहीं, अंचल पदाधिकारी ने अपना उद्गार व्यक्त करते हुए सरकार द्वारा प्राप्त सरकारी लाभ देने का आश्वासन दिया।
तदोपरान्त उपयुक्त टीम के सौजन्य से प्रखण्ड के राममनोहर लोहिया उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महम्मदपुर टेक्नवास के प्रांगण में शिविर लगाकर सैकड़ो सोलर लैंप अंचल पदाधिकारी अभिषेक कुमार की अध्यक्षता में बाँटा। मौके पर, एन डी आर एफ़ टीम के ए एस आई सुनील कुमार, हवलदार हुकुम सिंह, सहित सैकड़ों बाढ़ प्रभावित पीड़ित उपस्थित थे ।
यह भी पढ़े
उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने दिया इस्तीफा
जमीन से जुड़े हुए समाजवादी नेता थे देवदत्त बाबू: तेजस्वी
काशी हिंदू विश्वविद्यालय देश का तीसरा सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय, NIRF की सालाना रैंकिंग जारी
मुख्य सड़क से लेकर गलियों तक लगा है कचरे का ढेर,जानें वजह—
वाराणसी में हरतालिका तीज पर मां मंगला गौरी से सुहागिन महिलाओं ने मांगा अखण्ड सौभाग्य का आशीर्वाद