एकमा में हुआ ”सियार का बियाह ”
श्रीनारद मीडिया,सागर कुमार, रसूलपुर, सारण (बिहार):
धूप खिली थी और बारिश भी हो रही थी।प्रकृति यह अद्भुत नजारा एकमा क् में लोगों ने देखा। हालांकि यह संयोग मात्र दो -चार मिनट तक ही दिखा पर लोगोंं ने इस नजारे का लुत्फ उठाया और कहा कि सियार के बियाह हो रहल बा। प्रकृति के इस दुर्लभ संयोग पर भोजपुरी क्षेत्रों में माना जाता है ऐसे मौसम में सियार परिणय प्रेमालाप में होते है इसलिए कहा जाता है कि सियार का विवाह हो रहा है।
एकमा चट्टी पर सुबह के नौ बजे आसमान मेंं उमड़ते घुमड़ते हल्के बादलों से मौसम सुहावना दिखा और इसी बीच बादल के एक टुकड़े ने सुबह के खिली धूप में झमाझम बारिश करा दी।इस नजारे को सभी ने अपने मोबाइल के कैमरे से विडियो और फोटो ग्राफी किया और कहा कि ऐसे संयोग कभी कभी दिखता है।बारिश के बीच खिली धूप में इन्द्र धनुष भी बनते देखा जाता है।
यह भी पढ़े
हाथ में कट्टा, मुंह में कारतूस लेकर वीडियो बनाना पड़ा महंगा, पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार
उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने दिया इस्तीफा
जमीन से जुड़े हुए समाजवादी नेता थे देवदत्त बाबू: तेजस्वी
काशी हिंदू विश्वविद्यालय देश का तीसरा सर्वश्रेष्ठ विश्वविद्यालय, NIRF की सालाना रैंकिंग जारी