स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री के गृह जिले के सदर अस्पताल में 15 घंटे तक फर्श पर पड़ी रही लाश,मंडराते रहे कुत्ते, फोटो  हुआ वायरल

स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री के गृह जिले के सदर अस्पताल में 15 घंटे तक फर्श पर पड़ी रही लाश,मंडराते रहे कुत्ते, फोटो  हुआ वायरल

श्रीनारद मीडिया,  सीवान (बिहार):

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

बिहार सरकार   राज्य में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं होने का दावा करती रहती है। लेकिन उनके की कर्मी उनके इस दावे की गाहे-बगाहे पोल खोलते  रहतेे है। ताजा मामला सिवान जिले का है। यहां मानवता को शर्मसार करने वाली एक तस्वीर सामने आई है। दरअसल, जिले के सदर अस्पताल में एक व्यक्ति की लाश 15 घंटे तक फर्श पर पड़ी रही और वार्ड में कुत्ते घूमते रहे, लेकिन किसी ने इसकी सुध नहीं ली।

जानकारी के अनुसार, दो दिन पहले सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल एक बुजुर्ग को सिवान के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मंगलवार देर रात इलाज के दौरान बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। इसके बाद उसके शव को बेड से उतारकर नीचे फर्श पर रख दिया गया। दावा किया जा रहा है कि शव 15 घंटे तक फर्श पर ही पड़ा रहा लेकिन किसी ने इसपर ध्यान नहीं दिया।

इस दौरान अस्पताल में काम करने वाले डॉक्टर और कर्मचारी आते-जाते रहे। फिलहाल शव की पहचान नहीं हो पाई है। बता दें कि सिवान बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय का गृह जिला है। इससे पहले भी जिले की बदतर स्वास्थ्य सुविधाओं को उजागर करने वाली घटनाएं सामने आई हैं।

इस संबंध में पर अस्पताल के सिविल सर्जन यदुवंश कुमार शर्मा ने कहा कि मीडिया के जरिए यह मामला मेरे संज्ञान में आया है। मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस में शामिल होने के लिए गया हुआ था। इस वजह से मुझे इसकी जानकारी नहीं मिली। मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े

दरौली में अपराधियों का मनोबल बढ़ा, विद्यालय  परिसर से टाटा सूमो गाड़ी चोरी

पत्नी से जबरन यौन संबंध बनाने के आरोप में कर्नाटक का व्यक्ति गिरफ्तार

दोनों हाथ और एक पैर गंवाने के बाद भी  हार नहीं मानी सरिता,  चित्रकारी कर तमाम उपलब्धियां किया हासिल

 एकमा में हुआ ”सियारका बियाह “

इस  दीपावली अयोध्या में दीपों से श्रृंगार करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, 7.50 लाख दीप जलाकर बनाएंगे विश्व रिकॉर्ड 

हाथ में कट्टा, मुंह में कारतूस लेकर  वीडियो बनाना पड़ा महंगा, पुलिस ने तीन को किया  गिरफ्तार

उत्तराखंड की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने दिया इस्तीफा

Leave a Reply

error: Content is protected !!