फाइलेरिया से बचाव और दवा सेवन के प्रति गांवों में जन-समुदाय को जागरूक करेंगे मुखिया व जनप्रतिनिधि
• अंतर्विभागीय समन्वय से सफल होगा फाइलेरिया उन्मूलन अभियान
• सिविल सर्जन ने पत्र जारी कर दिया निर्देश
• शिक्षकों, जीविका दीदी व आंगनबाड़ी सेविकाओं का भी लिया जायेगा सहयोग
• 20 सितंबर से शुरू होगा सवर्जन दवा सेवन कार्यक्रम
श्रीनारद मीडिया‚ गोपालगंज (बिहार)
गोपालगंज जिले में फाइलेरिया उन्मूलन के लिए सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम 20 सितम्बर से होना प्रस्तावित है। इस कार्यक्रम के दौरान ड्रग एडमिनिस्ट्रेटर द्वारा घर-घर जाकर सभी को (2 वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं व गंभीर रोग से पीड़ित लोगों को छोड़कर) डीईसी व अलबेन्डाजोल की गोलियाँ खिलायी जायेगी। प्रायः देखा गया है कि जानकारी तथा जागरूकता के अभाव में सभी पात्र व्यक्ति दवा का सेवन नहीं करते हैं जिसके कारण हम अपने फाइलेरिया उन्मूलन लक्ष्य को नहीं प्राप्त कर पा रहे है। बिहार सरकार फाइलेरिया के उन्मूलन के लिए कृत संकल्प हैं एवं इसके लिए प्रभावी कार्य योजना बनायी गई है। फाइलेरिया के उन्मूलन के लिए सभी विभागों का सहयोग एवं कन्वर्जेन्स अत्यंत आवश्यक है ताकि उन्मूलन के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके। इसको लेकर अब मुखिया व वार्ड सदस्यों तथा जनप्रतिनिधियों के द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जायेगा। इस संबंध सिविल सर्जन डॉ. योगेंद्र महतो ने पत्र जारी कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया है। इस अभियान में जीविका दीदी, शिक्षक, आईसीडीएस कर्मी, आशा कार्यकर्ता भी सहयोग करेंगी।
मुखिया एवं वार्ड सदस्यों से सहयोग अपेक्षित:
सिविल सर्जन ने कहा कि सर्वजन दवा सेवन के दौरान मुखिया एवं वार्ड सदस्य समुदाय को डी0ई0सी0 एवं अलबेन्डाजोल की दवा का सेवन करने के लिए प्रोत्साहित करें ताकि कोई भी इस दवा के सेवन से वंचित न रहें। मुखिया एवं वार्ड सदस्य अपने ग्राम में सर्वजन दवा सेवन का उद्घाटन फाइलेरिया की दवा स्वयं खाकर करेंगे।
व्हाट्सएप ग्रुप पर शेयर करेंगे जागरूकता संदेश का वीडियो:
डीएमओ डॉ हरेंद्र प्रसाद सिंह जिला एवं ब्लॉक स्तर के समस्त व्हाट्स एप ग्रुप में फाइलेरिया से बचाव को वीडियो को शेयर करें जिससे लोगों में जागरूकता पैदा हो एवं इस रोग से बचाव के लिए दवा का सेवन करें। इस अभियान के एक सप्ताह पहले एवं अभियान के दौरान ग्राम में डुगडुगी के द्वारा एमडीए के बारे में जानकारी देंगे।
शिक्षक असेम्बली में बच्चों को शपथ दिलाएँ:
डीएमओ ने कहा कि सर्वजन दवा सेवन के दौरान शिक्षकों से इन कार्यों में सहयोग अपेक्षित है। इस अभियान के पहले शिक्षक डीईसी एवं अलबेन्डाजोल की दवा का सेवन करने को समुदाय को प्रोत्साहित करेंगे ताकि कोई भी इस दवा के सेवन से वंचित न रहें।शिक्षक एवं छात्र मिलकर समुदाय में जागरूकता फैलाने के लिए रैली का आयोजन करेंगे।शिक्षक असेम्बली में बच्चों को शपथ दिलाएँ कि वे फाइलेरिया को अपने ग्राम से मिटाने में सहयोग करेंगे एवं ग्राम में सभी को इसके बारे में जागरूक करेंगे। शिक्षक एवं छात्र इस अभियान के दौरान स्कूल में फाइलेरिया पर वाद-विवाद एवं चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन करें एवं एक प्रभात फेरी का आयोजन सुनिश्चित करेंगे।
आईसीडीएस के कर्मियों का भी लिया जायेगा सहयोग:
जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रखण्ड स्तर पर होने वाली बाल विकास परियोजना पदाधिकारियों की बैठकों में 20 सितम्बर 2021 से प्रारम्भ हो रहे मास ड्रग एडमिनिस्टेªशन की तिथियों के बारे में बतायें। जिला कार्यक्रम अधिकारी जिला एवं ब्लॉक लेवल के समस्त व्हाट्स एप ग्रुप में फाइलेरिया बचाव हेतु वीडियो को शेयर करें जिससे लोगों में जागरूकता पैदा हो एवं इस रोग से बचाव हेतु दवा का सेवन करें। बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं सेक्टर सुपरवाइजर मासिक बैठक के दौरान आँगनबाड़ी कार्यकत्ताओं को इस अभियान में सहयोग के लिए निर्देशित करेंगे। इस अभियान के पहले आँगनबाड़ी कार्यकर्त्ता डी0ई0सी0 एवं अलबेन्डाजोल की दवा का सेवन करने हेतु समुदाय को प्रोत्साहित करेंगे ताकि कोई भी इस दवा के सेवन से वंचित न रहे। इस अभियान के पहले सभी आँगनबाड़ी कार्यकर्त्ता ग्राम स्वास्थ्य पोषण एवं स्वच्छता दिवस पर फाइलेरिया जैसी बीमारी पर चर्चा करेंगे एवं समुदाय को जागृत करेंगे।
जीविका दीदी भी समुदाय को करेंगी जागरूक:
प्रखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक सभी स्वयं सहायता समूह के सदस्य को संभावित 20 सितम्बर 2021 से प्रारम्भ हो रहे कार्यक्रम के बारे में बताएं और उनको सहयोग हेतु प्रेरित करें। जिला एवं प्रखण्ड स्तर के समस्त व्हाट्स एप ग्रुप में फाइलेरिया से बचाव को वीडियो को शेयर करें जिससे लोगों में जागरूकता पैदा हो एवं इस रोग से बचाव के लिए दवा का सेवन करें। स्वयं सहायता समूह के सदस्य समुदाय को डी0ई0सी0 एवं अलबेन्डाजोल की दवा का सेवन करने हेत प्रोत्साहित करें ताकि कोई भी इस दवा के सेवन से वंचित न रहें। समूह की बैठक में फाइलेरिया के बारे में चर्चा करेंगे एवं अपने घर के 5 घर बाएं एवं 5 घर दाएं लोगों को फाइलेरिया की दवा खिलवाना सुनिश्चित करें। विकास मित्र भी अपने-अपने क्षेत्र में लोगों को जागरूक करेंगे।
यह भी पढ़े
चाकूबाज महिला का शिकार हुआ रिक्शा चालक.
केरल में लव जिहाद और नार्कोटिक जिहाद का सहारा लिया है- बिशप.
पड़ोसी देशों की सुरक्षा के लिए खतरा न बनें अफगान: पुतिन
ओवैसी जैसे लोग चुनावी प्राणी है, उनका विकास के एजेंडे से कोई लेना-देना नहीं – मनोज तिवारी