खुशबु ,चन्दा और रागिनी की तिकड़ी ने की गोलों की बारिश, गुजरात को 13-5से हराकर बिहार अंतिम आठ में
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार )
उत्तरप्रदेश के लखनऊ के डी सिंह बाबू स्टेडियम में 8सितंबर से 12 सितम्बर 2021तक हैन्डबाल फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजीत 44वीं राष्ट्रीय जूनियर बालिका हैंडबॉल चैम्पियनशिप में मैच के तीसरे दिन बिहार और गुजरात के बिच प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबला हूआ जिसमें बिहार की कप्तान अन्तरराष्ट्रीय खिलाड़ी खुशबु ने 4 गोल,अन्तरराष्ट्रीय खिलाड़ी रागिनि ने 4 गोल,चंदा ने 3 गोल कर बिहार को गुजरात पर 13-5 से जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।
विदित हो कि बिहार हैंडबॉल टिम में रानीलक्ष्मी बाई स्पोर्ट्स एकेडमी की 8 बेटियाँ चयनीत है और बिहार टीम के साथ राष्ट्रीय प्रतियोगिता खेल रही हैं ।इन खिलाड़ियों के कोच संजय पाठक ने बताया की इस बार बिहार टीम काफी सशक्त गई है जिन्होंने बिहार राज्य हैंडबॉल संघ के महासचिव ब्रजकीशोर शर्मा के देख रेख में प्रशिक्षण प्राप्त किया है जिसका संचालन रानीलक्ष्मी बाई स्पोर्ट्स एकेडमी मे किया गया था ।
सिवान जिला हैंडबॉल संघ के सचिव संजय पाठक ने बताया की क्वार्टर फाइनल भारत के नम्बर एक टिम हिमांचल प्रदेश के आर्यावर्त स्पोर्ट्स एकेडमी के साथ है जो काफी संघर्ष पूर्ण मुकाबला की ओर इशारा करता है ।वैसे हमारी टीम भी काफी अनुभवी एवं सशक्त है और मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार है ।
बिहार हैंडबॉल की टिम के अन्तिम आठ में पहुँचने पर सिवान जिला हैंडबॉल संघ के चेयरमैन डॉ शरद चौधरी,अध्यक्ष इष्टदेव तिवारी,आई एम ए के अध्यक्ष डॉ शशिभूषण सिन्हा,वरीय चिकित्सक डॉ रामाजी चौधरी,रानीलक्ष्मी बाई स्पोर्ट्स एकेडमी के मुख्य संरक्षक डॉ आर एन ओझा,कोषाध्यक्ष हेमंत कुमार पाठक,स्पोर्ट्स ऑफीसर सलमा खातून समेत कई अन्य लोगों ने बधाई एवम अगले मैच हेतू शुभकामनायें दी है ।
यह भी पढ़े
महिला को छुट्टी नहीं मिली तो ऐसा किया काम, कंपनी ने दिए दो करोड़ रुपये
महिलाओं को 500-500 के नोट बांटते तेजस्वी यादव का वीडियो वायरल
बिहार में सनकी आशिक ने युवती के सामने खुद के सिर में मारी गोली, मौके पर मौत
कुएं में पड़े शव को बंदरों ने खोज निकाला, लोगों ने देखा तो होश उड़ गए