वाराणसी में बंद पड़े डेयरी फार्म में युवक की हत्या, पुलिस जांच में जुटी
श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी
वाराणसी / जंसा थानाक्षेत्र के नैपुरा गाँव में उस समय सनसनी फ़ैल गयी जब क्षेत्र की एक बंद पड़े डेयरी फार्म पर युवक की हत्या कर दी गयी। युवक विकास यादव की लाश कुर्सी पर मिली। पुलिस के अनुसार युवक के सिर पर किसी धारदार हथियार से नजदीक से हमला किया गया है।
जानकारी के अनुसार जंसा थाना अंतर्गत नैपुरा गांव में बृजेश मिश्रा की डेयरी है। भदोही जिले के गिरधरपुर गांव का विकास यादव (30) बृजेश का परिचित था और उन्हीं की डेयरी पर लगभग 5 साल से रहता भी था। शुक्रवार की दोपहर विकास का छोटा भाई शुभम डेयरी पहुंचा तो उसने देखा कि कुर्सी पर विकास यादव लहूलुहान पड़ा हुआ है और उसकी मौत हो गई है। शुभम की सूचना पर पुलिस आई। इसके साथ ही फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड भी पहुंचा।
फिलहाल घटना की सूचना मिलते ही एसपी ग्रामीण अमित वर्मा और सीओ सदर चारू द्विवेदी भारी पुलिस फ़ोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए हैं। मौके पर क्राइम ब्रांच प्रभारी अश्वनी चतुर्वेदी भी अपनी टीम के साथ मौजूद हैं। इसके अलावा फॉरेंसिंक जांच टीम और डॉग स्क्वॉएड भी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गयी है।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अमित वर्मा ने बताया है कि पहले गोली मारकर हत्या की सूचना मिली थी। मगर मौके पर पहुंचकर जांच की गयी तो पता लगा कि युवक की किसी धारदार हथियार से बिल्कुल नजदीक से सिरपर हमला करके जान ली गयी है। एसपी ग्रामीण के अनुसार युवक की जेब से एक 315 बोर का जिंदा कारतूस भी मिला है, जिससे प्रतीत होता है कि इसका उठना बैठना भी आपराधिक छवि के लोगों के साथ रहा होगा। सभी पहलुओं से मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।