वाराणसी में विघ्नहर्ता भगवान गणेश के जन्मोत्सव की धूम, बड़ा गणेश मंदिर में उमड़े श्रद्धालु
श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी
वाराणसी / गणेश जन्मोत्सव का शंखनाद हो चुका है। तीज के दूसरे दिन पड़ने वाली गणेश चौथ को ही भगवान् गणेश का जन्म हुआ था। शहर के सबसे प्रसिद्द लोहटिया स्थित बड़ा गणेश मंदिर पर सुबह से ही श्रद्धालु विघ्नहर्ता का दर्शन पूजन करने के लिए पहुँच रहे हैं। आज से इस मंदिर प्रांगण में एक सप्ताह तक चलने वाले गणेशोत्सव की भी शुरआत हुई है।
इस सम्बन्ध में बातकरते हुए मंदिर के मुख्य पुजारी राजेश तिवारी ने बताया कि आज बाबा का जन्मोत्सव है। आज भवन गणेश का दूध, दही, शहद, चीनी और पंचमेवा से अभिषेक होगा। इसके बाद भक्तों में यह प्रसाद बांटा जाएगा। राजेश तिवारी ने बताया कि यह चतुर्थी अखंड सौभाग्य के लिए बहुत ख़ास है क्योंकि यह तीज के फ़ौरन बाद पड़ती है।
वहीं लोहटिया व्यापर मंडल के महामंत्री विकास यादव ने बताया कि आज गणेश चौथ है और आज ही के दिन भगवान् गणेश का जन्म हुआ था। मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालु की कतार लगी है जो भगवान् का दर्शन पूजन कर रहे हैं। लोहटिया व्यापर मंडल हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मंदिर के इस एक सप्ताह तक चलने वाले पर्व में पूरा सहयोग दे रहा है।
मंदिर में कोरोना गाइडलाइन के अनुरूप लोगों को दर्शन करने की अनुमति दी जा रही है। इसके अलावा शहर के सभी छोटे बड़े गणेश मंदिरों में विघ्नहर्ता के जन्मोत्सव की धूम देखने को मिल रही है।