सिधवलिया‚ बैकुंठपुर में चल रहे अवैध अल्ट्रासाउंड को प्रशासन ने किया सील
श्रीनारद मीडिया‚ रिज़वान उर्फ़ राजू ‚ सिधवलिया‚ गोपालगंज (बिहार)
गोपालगंज जिले के सिधवलिया प्रखंड के महम्मदपुर व बैकुंठपुर प्रखंड में प्रशासन ने अभियान चलाकर एक्सरे सेंटरों को सील कियाǃ सिधवलिया के महम्मदपुर स्थित कृष्णा डिजिटल एक्स-रे और अल्ट्रासॉउन्ड मशीन को सम्बन्धित पदाधिकारियों ने सील किया।बताया जाता है कि अनुमंडल पदाधिकारी उपेंद्र पाल के आवश्यक निर्देश पर प्रखण्ड के अवैध रूप से चल रहे महम्मदपुर स्थित कृष्णा डिजिटल एक्स-रे को बी डी ओ अभ्युदय, महम्मदपुर थानाध्यक्ष शशिरंजन कुमार और प्रभारी सह चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. मनवर आलम ने सील कर दिया।प्रभारी डॉ. आलम ने बताया कि सील एक्स रे का डिजिटल एक्स रे मशीन , अल्ट्रासाउंड मशीन, सी पी यू , मोनितटर सहित दर्जनों उपक्रम को सील के दिया गया। मौके पर विजय राय,मिथिलेश कुमार, आकाश कुमार सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे ।
बैकुंठपुर में अवैध रूप से संचालित दो अल्ट्रासाउंड सेंटर सील
बैकुंठपुर- प्रखंड क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर अवैध रूप से संचालित 2 अल्ट्रासाउंड सेंटर को सील कर दिया गया। बताया जाता है कि अनुमंडल पदाधिकारी उपेंद्र कुमार पाल के निर्देश पर प्रखंड क्षेत्र के राजापट्टी कोठी बाजार एवं दिघवा दुबौली बाजार में प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार, थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में छापेमारी की गई। इस दौरान अवैध रूप से संचालित राजापट्टी कोठी बाजार स्थित आशीष अल्ट्रासाउंड सेंटर तथा दिघवा दुबौली ब्लॉक रोड स्थित लक्ष्मी अल्ट्रासाउंड सेंटर को सील कर दिया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अनिल कुमार सिंह ने बताया कि अल्ट्रासाउंड सेंटर में उपयोग हो रहे सभी उपकरणों को जप्त कर लिया गया है। वहीं छापेमारी के दौरान दोनों अल्ट्रासाउंड सेंटरों के संचालक मौके का फायदा उठाकर फरार हो गए। उन्होंने बताया कि दोनों अल्ट्रासाउंड सेंटरों के संचालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने की प्रक्रिया चल रही है। अवैध रूप से अल्ट्रासाउंड सेंटरों के संचालन में संलिप्त लोगों की भी जांच की जा रही है। सभी दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े
गुरमीत सिंह बनाए गए उत्तराखंड के राज्यपाल, आरएन रावी होंगे तमिलनाडु के गवर्नर.
दाखिल-खारिज या म्यूटेशन का मतलब मालिकाना हक नहीं-सुप्रीम कोर्ट.
कोरोना के चलते प्रतिबंधों के साथ मनाया जा रहा गणेश चतुर्थी.
कोरोना के चलते प्रतिबंधों के साथ मनाया जा रहा गणेश चतुर्थी.