दलित समुदाय के लोगो के साथ हुई मारपीट के मामले की जांच करने पहुंचे एससी एसटी निदेशक संजय सिंह
विलम्ब से हुई एफआईआर व सोलह में से एकमात्र गिरफ्तारी पर जताई नाराजगी
उक्त दलित परिवार को सभी सरकारी योजनाओं का लाभ नही मिलने पर प्रशासन पर बिफरे निदेशक
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर थानाक्षेत्र के रघुनाथपुर गांव में पिछले दिनों 24 जुलाई को एक जमीनी विवाद में दलित समुदाय/परिवार के लोगो के साथ हुई मारपीट के मामले की जांच करने आज शुक्रवार की दोपहर को एससी एसटी के निदेशक संजय कुमार सिंह रघुनाथपुर पहुचे व पीड़ित
परिवार से घटना की विस्तृत रूप से जानकारी ली।पीड़ित परिवार ने सभी व्यथा बताते हुए पुनः अपने जानमाल के खतरे की आशंका जताई।
उक्त मामले में विलम्ब से हुई एफआईआर व सोलह आरोपियों में से एक मात्र आरोपी की गिरफ्तारी की खबर सुनकर रघुनाथपुर पुलिस के रवैये पर
श्री सिंह ने कड़ी नाराजगी जाहिर की एवं अविलम्ब बाकी सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया।
पीड़ित परिवार छठु मांझी को सभी सरकारी योजनाओं का लाभ नही मिलने की सूचना पर श्री सिंह प्रखण्ड प्रशासन पर भड़क गए.बाद में बीडीओ श्री कुमार ने आश्वस्त किया कि ससमय सभी योजनाओं का लाभ छठु मांझी के परिवार तक पहुचा दिया जाएगा.
मौके पर प्रशासन के छोटे बड़े करीब आधा दर्जन पदाधिकारी मौजूद रहे ।
यह भी पढ़े
मैं कश्मीरी पंडित हूं, जम्मू-कश्मीर आने पर लगता है घर जैसा-राहुल गांधी.
जाति आधारित जनगणना में मुसलमानों को भी शामिल किया जाये-मुस्लिम निकाय.
पट्टीदारों में जमीनी समझौता नहींं हुआ तो लोगों ने बना दिया बाजार का मुख्य कुड़ास्थल
सिधवलिया‚ बैकुंठपुर में चल रहे अवैध अल्ट्रासाउंड को प्रशासन ने किया सील