रामनगर में सरकारी जमीन पर यादव गौशाला बनाने के फिराक में, हीरा लाल वर्मा पार्क बनवाना चाहते हैं

रामनगर में सरकारी जमीन पर यादव गौशाला बनाने के फिराक में, हीरा लाल वर्मा पार्क बनवाना चाहते हैं

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

@भूत भूत कह कर जल कलश को फेंका

श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी

वाराणसी / रामनगर में कोरीया घाट हनुमान मंदिर पर जलाभिषेक करने हेतु हीरालाल वर्मा व राजकुमार मौर्य आदि आये । तब पड़ोस के भूत भूत कहकर चिल्लाने लगे जल कलश को फेंक दिया गया। तथा पूजा नहीं करने दिया गया । हीरालाल वर्मा, राजकुमार मौर्य,उदय मौर्या तथा पूर्व ग्राम प्रधान भीटी गिरधारी लाल मारा-पीटा गप्पा, गाली-गलौज दिया गया। किसी तरह आपनी जान बचाकर लोग भाग गये। निराशा देवी जो शिक्षा मित्र है डंड़ा दिया था 4 लोगों को मारने पीटने के लिए। थाने में जाने के रास्ते को घेरर लिए, थाने में जाने नहीं दिया थोड़ी देर बाद कमान्डर विनोद, लालू यादव, सुरेन्द्र यादव, बुल्लु को लेकर साथ में सटे दीवार को तोड दिया और कहा गया फिर तुझे दिखाई दिये तो तुम्हे मारकर खत्म देंगे। स्थानीय सभासद् मनोज यादव ने तोड फोड का आदेश दिया था।

इस घटना का कारण यह है कि आराजी 0949 रकबा न0 34060 अ सरकारी ब है। जिस पर कि यादव आदि लोग यादव धर्मशाला बनाना चाहते हैं। हीराला में कमी बुधकुमार मीर्य आदि लोग, यादक धर्मशाला बनने में रोड़ा बन गये हैं। और ये लोग सरकाश यार्क बनाने हेतु AmisCM के प्रार्थना पत्र भी दिये है।

पीटा, दीवार व बाग के वृक्ष को तोड़ फोड़ 2 किया गया। हीरालाल बर्मा को यहाँ से भगाने के लिए षड्यंत्र कर रहे हैं। हीरालाल वर्मा ने इस विषय के खिलाफ 9/8/1ई को थाना- रामनगर और सहायको DIM महोदय के प्रार्थना पत्र दिया है। थाने में FIR नहीं दर्ज है। ज्ञात हुआ है कि इस भूमि पर कब्जा करने के विरोध में ही हम पर हरिजन उत्पीड़न स्कर (156(3) कैनाफनाथ ने लगाया है जबकि हीरा लाल वर्मा प्रयास कर रहे हैं। मोदी इस सरकारी भूमि पार्क बनाने हेतु।

देखें वीडियो ?

Leave a Reply

error: Content is protected !!