कोरोना के नए मामलों में थोड़ी राहत, 24 घंटे में आए 33376 नए केस, 308 की मौत
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क :
देश में कोरोना के नए मामलों में एक बार फिर थोड़ी राहत दिखाई दी है. हर दिन कोरोना का ग्राफ ऊपर-नीचे कर रहा है. कोरोना के नए मामलों को देखते हुए तीसरी लहर की चेतावनी सही साबित हो रही है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों पर नजर दौड़ाएं तो पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 33 हजार 376 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 380 मरीजों की मौत हुई है. कोरोना के नए मरीज मिलने के बाद अब देश में कुल संक्रमितों की संख्या 3 करोड़ 32 लाख 8 हजार 330 हो गई है.
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना से 3 लाख 91 हजार 516 एक्टिव केस हैं, जबकि 3 करोड़ 23 लाख 74 हजार 497 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. वहीं अब तक कोरोना से 4 लाख 42 हजार 317 लोगों की मौत हो चुकी है.
देश में अब तक 73,05,89,688 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. पिछले 24 घंटे में 65,27,175 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई जा चुकी है.
यह भी पढ़े
हथियार के बल पर अपराधियों ने छीना बाइक व मोबाइल
रामनगर में सरकारी जमीन पर यादव गौशाला बनाने के फिराक में, हीरा लाल वर्मा पार्क बनवाना चाहते हैं
तेजस्वी यादव को गिरफ्तार करवा लें,राजद प्रवक्ता का सत्ताधारी दल को सलाह