Breaking

  राष्ट्रीय लोकअदालत में मामलों का हुआ निष्पादन

राष्ट्रीय लोकअदालत में मामलों का हुआ निष्पादन
* मामलों के निष्पादन को पक्षकारों की उमड़ी भीड़

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ सीवान (बिहार)


नेशनल लीगल सर्विस अथॉरिटी (नालसा) के निर्देशालोक में व्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का भव्य आयोजन किया गया।जिसमें गठित कुल 11 न्यायिक बेंचों में पक्षकारों के मामलों का देर शाम तक निस्तारण किया जाता रहा।इस बावत जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव एन के प्रियदर्शी ने बताया कि इस बार लोक अदालत को सफल बनाने के लिए लगभग 6 हजार से अधिक नोटिस पक्षकारों को भेजा गया है।

राष्ट्रीय लोकअदालत में आज कुल 1005 मामलों का निष्पादन हुआ।जिसमें विवाद पूर्व वाद के 457 मामलों में समझौता राशि 3 करोड़ 68 लाख 7 सौ 10 रूपये निश्चित हुआ।जिसमें पक्षकारों ने 93 लाख 17 हजार 1 सौ 94 रूपये नकद जमा कर अपने अपने मामलो का निष्पादन करा लिया।वही विभिन्न न्यायालयों में लंबित बड़े पैमाने पर कुल 548 मामलों का भी आज निष्पादन कर दिया गया।

कार्यक्रम का उदघाटन मेडिएशन सेंटर में आयोजित समारोह में दीप प्रज्वलित कर जिला एवम सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार अजित कुमार सिन्हा ने किया।उदघाटन समारोह में एडीजे1 ए के झा ,विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष पाण्डेय रामेश्वरी प्रसाद, सचिव प्रेम कुमार

सिन्हा सहित न्यायिक पदाधिकारी एवम लोक अदालत के पैनल अधिवक्ता एवम बैंक तथा अन्य महत्वपूर्ण विभागों के पदाधिकारी मौजूद थे।लोक अदालत के आयोजन में किसी तरह की परेशानी न हो एवम उसकी सफलता के लिए इंडो गल्फ सोशल वेलफेयर एंड चैरिटेबल ट्रस्ट के सचिव सरवर जमाल ,रेडियो स्नेही तथा लायंस क्लब के द्वारा हेल्प डेस्क एवम मास्क ,सेनिटाइजर तथा पेयजल आदि की व्यवस्था किया गया था।

यह भी पढे

Raghunathpur:श्री ब्रह्मचारी जी महाराज के मठिया पर आयोजित 24 घण्टे का महाष्टयाम सम्पन्न

दरौली थाना के दोन बाजार के तीन  आभुषण दुकानों में चोरी

 राज्यपाल फागु चौहान ने ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत आयोजित ‘साइकिल रैली’ को किया रवाना

Leave a Reply

error: Content is protected !!