Raghunathpur: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर भाकपा माले ने उम्मीदवारों का किया घोषणा
श्रीनारद मीडिया, प्रकाश चन्द्र द्विवेदी, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
बिहार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की अधिसूचना बिगत दिनों जारी हो जाने के बाद सभी उम्मीदवार चुनाव को लेकर तैयारियों में जोर-शोर से लगे दिख रहे हैं। तो वही जिले के रघुनाथपुर प्रखंड में भाकपा माले के पू्र्व विधायक अमर नाथ यादव ने रविवार को पार्टी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों की एक बैठक कर पार्टी की तरफ से पंचायत स्तरीय उम्मीदवारों की सूची की घोषणा की।
भाकपा माले प्रखंड सचिव सत्येन्द्र राम के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक राजपुर मोड पर की गई। पूर्व विधायक ने अपने सम्बोधन में कहा कि बिहार प्रदेश के सभी जिलों में पंचायत चुनाव का बिगुल बज चुका है। उन्होंने कार्यक्रम के माध्यम से प्रखंड क्षेत्र के सभी साथियों को एकजुट होने का आवाह्न किया। सभी साथियों को तन मन धन से पार्टी द्वारा चुने उम्मीदवार को सहयोग करते हुए विजयी बनाने का आह्वान किया।
भाकपा माले द्वारा जारी उम्मीदवारो की सूची अनुसार जिला पार्षद के लिए क्षेत्र संख्या 24 से मनोज बैठा व 25 से सुकेश राम, मुखिया पद के लिए चकरी पंचायत से लिलावती देवी, राजपुर से झुनी देवी, संठी से नथुन पटेल, कडसर से विभा देवी तथा टारी से राजेश प्रसाद सरपंच पद के लिए पंचायत से सरस्वती देवी, राजपुर से केश्वनाथ प्रसाद, कडसर से सरोज देवी, पंजवार से कृष्णा गुप्ता व टारी से श्याम नारायण यादव जबकि बीडीसी पद के लिए चकरी पंचायत से मीना देवी व राम अयोध्या भगत, राजपुर से सुरेश भगत, कडसर से अंकूर यादव, पंजवार से मेघनाथ राम तथा टारी से कृष्णा को पार्टी उम्मीदवार के रूप में नाम की घोषणा की गई।
उन्होंने बताया कि पंचायत के अन्य उम्मीदवारो में वार्ड व ग्राम कचहरी सदस्य की सूची अभी तैयारी हो रही है। जिसकी सूची जल्द ही आने की उम्मीद है। मौके पर राजेश प्रसाद, मनोज बैठा, गुली नट, जनकी देवी, लिलावती देवी, विभा देवी, बनारसी राजभर सहित सभी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
यह भी पढ़े
किसी विशेष स्थान पर स्थानांतरण करने के लिए कर्मचारी ज़ोर नहीं दे सकता- सुप्रीम कोर्ट.
Raghunathpur:भारी मात्रा में शराब के साथ दो गिरफ्तार.भेजे गए जेल
खुले बांहों वाली भाषा है हिंदी, सभी भाषा का किया स्वागत – अनामिका
स्वामी विवेकानंद द्वारा 11 सितंबर 1893 मे शिकागो धर्म सम्मलेन में क्या कहा था पढे़