चुनाव बाद हिंसा के मामले में सीबीआई ने 7 आरोपियों को पकड़ा.

चुनाव बाद हिंसा के मामले में सीबीआई ने 7 आरोपियों को पकड़ा.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के बाद हुई हिंसा की जांच सीबीआई कर रही है. इसी बीच सीबीआई ने बंगाल विधानसभा चुनाव के नतीजों के बाद हुई हिंसा (CBI Probe) समेत इससे जुड़े दूसरे मामलों में रविवार को सात लोगों को गिरफ्तार किया. शनिवार को भी सीबीआई ने हिंसा से जुड़े मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया था. कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश पर सीबीआई बंगाल हिंसा की जांच कर रही है.

इसके पहले शनिवार को सीबीआई ने कूचबिहार के तूफानगंज में टीएमसी कार्यकर्ता शाहीनूर रहमान की हत्या मामले में चार लोगों को पकड़ा था. चारों आरोपियों (ईश्वर दास, ईश्वर, मिहिर चंद्र और गोविंदा दास) को 14 दिनों की पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है. टीएमसी ने आरोप लगाया था कि शाहीनूर रहमान की बीजेपी समर्थकों ने पीटकर हत्या की थी. कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई की टीम ने तूफानगंज में जांच किया था. घटना को लेकर सीन रिक्रिएशन किया गया था. इसके बाद शनिवार को चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव और नतीजों के बाद बड़े पैमाने पर हिंसक घटनाओं को अंजाम दिया गया था. 4 मई को तूफानगंज के किलाखाना इलाके के मकई खेत से शाहीनूर रहमान का शव बरामद किया गया था. शाहीनूर रहमान टीएमसी कार्यकर्ता था. घटना के बाद टीएमसी ने बीजेपी समर्थकों पर शाहीनूर रहमान की हत्या का आरोप लगाया था. टीएमसी कार्यकर्ताओं का आरोप था कि बीजेपी समर्थकों ने शाहीनूर की पिटाई की थी. जिसके कारण उसकी मौत हो गई.

हिंसा के बाद सबूत जुटा रही सीबीआई

चुनाव के नतीजों के बाद हुई हिंसा की जांच के लिए सीबीआई ने टीम में 109 अधिकारियों को शामिल किया है. इन्हें स्पेशल 109 भी कहा जा रहा है. बंगाल चुनाव के नतीजों के बाद हिंसा की जांच कलकत्ता हाईकोर्ट ने सीबीआई को करने के आदेश दिए थे. इसके बाद केंद्रीय जांच ब्यूरो लगातार हिंसा प्रभावित इलाकों का दौरा कर रही है. इस दौरान सीबीआई की टीम हिंसा में पीड़ित लोगों से पूछताछ कर रही है. हिंसा की घटना को लेकर सीबीआई साक्ष्य भी जुटा रही है.

केंद्रीय जांच ब्यूरो (Central Bureau of Investigation) की एक टीम शनिवार को बीरभूम (Birbhum) के कंकरतला (Kankartala) पहुंची. यह टीम पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद हुई हिंसा (West Bengal post-poll violence) मामले के सिलसिले में यहां पहुंची है. इससे पहले, सीबीआई (CBI) ने नादिया जिले से दो लोगों को गिरफ्तार किया था. चुनाव बाद हुई हिंसा व दुष्कर्म को लेकर सीबीआई ने अब तक 21 एफआईआर दर्ज की है.

हाईकोर्ट ने सीबीआई को सौंपी जांच

बता दें, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को बड़ा झटका देते हुए कलकत्ता हाईकोर्ट ने 19 अगस्त को चुनाव के बाद हुई हिंसा की जांच सीबीआई को सौंप दी थी. हाईकोर्ट ने आदेश दिया था कि सीबीआई अदालत की निगरानी में ही हत्या और दुष्कर्म के मामलों की जांच करेगी. अन्य मामलों की जांच एसआईटी करेगी.

मानवाधिकार आयोग ने बंगाल सरकार को माना दोषी

इससे पहले, मानवाधिकार आयोग की जांच कमेटी ने भी अपनी रिपोर्ट में बंगाल सरकार को दोषी माना था. इस रिपोर्ट में कहा गया था कि दुष्कर्म व हत्या जैसे मामलों की जांच सीबीआई से कराई जानी चाहिए और इन मामलों की सुनवाई बंगाल के बाहर हो. संबंधितों पर मुकदमे के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन किया जाए.

दो मई के बाद भड़की थी हिंसा

बता दें कि दो मई को विधानसभा परिणामों की घोषणा के बाद, पश्चिम बंगाल के कई शहरों में चुनाव के बाद हिंसा की घटनाएं हुईं थीं. इस घटना के बाद राज्यपाल धनखड़ ने हिंसा प्रभावित कई क्षेत्रों का दौरा भी किया था. इस दौरान राज्यपान ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा था. केंद्र सरकार ने भी हिंसा मामले में राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी थी. चौबीस घंटे के भीतर रिपोर्ट नहीं मिलने के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक कड़ा पत्र लिखा था. इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यपाल जगदीप धनखड़ को फोन कर मामले की जानकारी ली थी. अगले दिन ही केंद्रीय गृह मंत्रालय की एक चार सदस्यीय टीम हिंसा का जायजा लेने कोलकाता पहुंच गई थी.

Leave a Reply

error: Content is protected !!