जामो पुलिस ने बड़ी मात्रा में बरामद की शराब, कारोबारी को भेजा जेल
श्री नारद मीडिया, सीवान बिहार:
सीवान जिले के जामो थानाध्यक्ष ध्रुव प्रसाद सिंह ने गुप्त सूचना के आधार पर गत शनिवार की रात्रि में जामो थाना क्षेत्र के राछोपाली गांव के शराब कारोबारी के दलान में छापेमारी कर बड़ी मात्रा में शराब के साथ शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया । गिरफ्तार कारोबारी जामो थाना क्षेत्र के राछोपाली गांव निवासी ठाकुर सिंह के पुत्र ब्रजेश सिंह बताया जाता है । थानाध्यक्ष ध्रुव प्रसाद सिंह ने बताया किथाना क्षेत्र के राछोपाली के ठाकुर सिंह के पुत्र और शराब तस्कर ब्रजेश सिंह ने अपने ढलान में रखे गेहूं के भूसे में छुपाकर रखी गयी शराब छापेमारी के दौरान बरामद की गयी है। 750 मिली की इम्पीरियल ब्लू का 16 बोतल , 375 मि ली का 53 बोतल और 180 मिली का 107 बोतल शराब के साथ बृजेश सिंह को गिरफ्तार किया गया । थानाध्यक्ष ने बताया कि बरामद शराब के साथ गिरफ्तार ब्रजेश सिंह के विरुद्ध जामो थाना काण्ड संख्या- 132/21 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है। वहीं गिरफ्तार शराब कारोबारी बृजेश सिंह को रविवार को जेल भेज दिया गया ।थानाध्यक्ष ने बताया कि एकत्रित शराब का इस्तेमाल पंचायत चुनाव के दौरान वोटरों को लुभाने के लिए किया जाना था। उन्होंने कहा कि गैर कानूनी काम करने वाले बख्शे नही जायेंगे, चाहे वह कोई भी हों।