वाराणसी के आठों विधानसभा पर चुनाव लड़ेगा प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मंडल – सुनील शुक्ला
श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी
लखनऊ / यूपी में होने वाले 2022 विधानसभा चुनावों में व्यापारी नेता राजनीतिक दलों को चुनौती देते नज़र आएंगे। लखनऊ के एक रिसोर्ट में प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मंडल के अधिवेशन में राज्य की विभिन्न विधानसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारने की घोषणा करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप शुक्ला ने रविवार को अपने सम्बोधन में महिला व्यापारियों को भी चुनावी मैदान में उतारने की बात कही ।
व्यापारी नेता व प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मंडल वाराणसी का नेतृत्व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुनील शुक्ला भी अपने समर्थकों के साथ अधिवेशन में शिरकत की। राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप शुक्ला ने वाराणसी के आठों विधानसभा पर सुनील शुक्ला के नेतृत्व में चुनाव लड़ने का ऐलान किया। ज़िम्मेदारी सौंपते हुए कहा की वाराणसी के व्यापारियों को भी राजनैतिक रूप से एक होने की ज़रूरत है। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कहा कि वाराणसी का व्यापारी वर्ग जागरूक है और आने वाले 2022 विधानसभा चुनावों वाराणसी के व्यापारी एक नया राजनैतिक अध्याय लिखेगा। राजनैतिक पार्टियाँ अभी भी जातीय समीकरण पर राजनीति करती हैं, इससे ऊपर उठने की ज़रूरत है। सुनील शुक्ला ने कहा कि जनता विकास चाहती है और व्यापारी वर्ग आमतौर व्यस्तता के कारण राजनीति में अपनी भागीदारी से वंचित रह जाता है जिस कारण व्यापार में हर कदम पर उसका शोषण होता है। अब वक्त आ गया है राजनैतिक भागीदारी सुनिश्चित करने का।
इस अवसर पर प्रतिनिधि व्यापार मंडल के राष्ट्रीय महासचिव बदरुद्दीन भाई, जिला अध्यक्ष आनंद पांडेय, किशन जयसवाल, मानिक चंद पांडेय, वाराणसी कैंट विधानसभा के भावी प्रत्याशी विनोद शर्मा, सुनील मिश्रा, जयप्रकाश लालू आदि लोग मौजूद थे।