डिजिटल इंडिया में बांस का रेलिंग स्टेट हाइवे पर.खूब हो रही है डबल इंजन वाली सरकार की किरकिरी
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
21 वीं सदी के युग मे,विश्व गुरु बनने का सपना देखने वाले देश मे और डिजिटल इंडिया के बिहार जैसे प्रदेश के सीवान जिले के रघुनाथपुर बाजार के बीचोबीच पुलिया पर बांस को रेलिंग के रूप में बंधी हैरान कर देने वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है और डबल इंजन वाली सरकार की किरकिरी भी हो रही हैं।
रघुनाथपुर बाजार के बीचोबीच मांझी-गुठनी स्टेट हाइवे को चौड़ीकरण हुए दस साल से ज्यादे का समय बीत चुका है.लेकिन ब्रिटिश जमाने की संकीर्ण पुलिया नही बन पा रही है।पुलिया के दक्षिणी तरफ का रेलिंग टूटकर गिर गया है.
जिसकी सुधि लेने वाला कोई नही है (ना ही ठेकेदार और ना ही अधिकारी) बाजार के बीचोबीच भीड़भाड़ वाला जगह होने और पुलिया में रेलिंग नही होने के कारण अब तक दर्जनों लोग नाले में गिरकर घायल हो चुके हैं।लेकिन जब तक कोई बड़ी दुर्घटना नही हो जाती तबतक शासन प्रशासन के लोग नींद से नही जागेंगे।रघुनाथपुर जैसे सीधे सरपट बाजार में जाम व महाजाम लगने का मुख्य वजह यह संकीर्ण पुलिया हैं।
यह भी पढ़े
वाराणसी में जल्द ही पर्यटकों के लिए होगी फूड कोर्ट की स्थापना – मंत्री नीलकंठ तिवारी
वाराणसी में जाम के झाम से कहर उठा बनारस का नदेसर इलाका, सड़क की खोदाई बनी कारण
वाराणसी में 1 लाख के इनामिया बदमाश दीपक वर्मा को STF ने मुठभेड़ में किया ढेर