रघुनाथपुर में एक महिला डॉक्टर व एक पुरुष डॉक्टर ने किया योगदान
महिला डॉक्टर महरौली में तो पुरुष डॉक्टर खुंझवा में रहकर मरीजो का करेंगे इलाज
पीएम मातृत्व योजना के तहत 129 महिलाओं की हुई जांच
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया,रघुनाथपुर,सीवान (बिहार)
रघुनाथपुर प्रखण्ड वासियो के लिए हम एक बहुत बड़ी खुशखबरी साझा करने जा रहे हैं.बताते हुए बड़ी हर्ष हो रही है कि रघुनाथपुर प्रखण्ड क्षेत्र के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महरौली में महिला डॉक्टर प्रीति कुमारी सिंह ने 8 सितम्बर व खुंझवा में पुरुष डॉक्टर हिमांशु कुमार मिश्रा ने आज 13 सितम्बर को रेफ़रल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ•विजय साह की उपस्थिति में योगदान कर लिया।
जिला मुख्यालय के निर्देश पर दोनो डॉक्टर रघुनाथपुर प्रखण्ड क्षेत्र के दो दिशाओं में स्थित सुदूर ग्रामीण इलाकों के मरीजों का इलाज करेंगे।
आज 13 सितम्बर दिन सोमवार को रेफलर अस्पताल में प्रधानमंत्री मातृत्व योजना के तहत 129 महिलाओ के स्वास्थ्य की जांच की गई.मालूम हो कि हर माह के 9 तारीख को प्रधानमंत्री मातृत्व योजना के अंतर्गत महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच होती है।9 तारीख के बजाय 13 तारीख को स्वास्थ्य जांच के विषय मे किए गए सवाल पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ•विजय साह ने एक ठोस वजह बताते हुए बताया कि 9 तारीख को तीज व्रत था जो महिलाओं के लिए एक बड़ा व पवित्र पर्व माना जाता है।इसलिए 9 सितम्बर के बजाय आज 13 सितम्बर को जांच शिविर आयोजित किया गया।
यह भी पढ़े
पूर्व राष्ट्रपति ज्ञानी जैल सिंह के पोते इंद्रजीत सिंह ने थामा भाजपा का दामन
डिजिटल इंडिया में बांस का रेलिंग स्टेट हाइवे पर.खूब हो रही है डबल इंजन वाली सरकार की किरकिरी