Breaking

वाराणसी में मंत्री नंद गोपाल नंदी का तीखा बयान अखिलेश यादव को बताया ‘सबसे बड़ा गुंडा’

वाराणसी में मंत्री नंद गोपाल नंदी का तीखा बयान अखिलेश यादव को बताया ‘सबसे बड़ा गुंडा’

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

@बोले – थूक कर चाटने वाला काम कि‍या है

श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी

वाराणसी / भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ प्रबुद्धजन सम्मेलन में पहुंचे प्रदेश के नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल नंदी ने अजीबो गरीब बयान दे डाला। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के सम्बन्ध में पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जिस गाड़ी पर सपा का झंडा, समझिये उसमें गुंडा बैठा है, क्योंकि जो सपा का सबसे बड़ा नेता है वह सबसे बड़ा गुंडा है। यही नहीं कोरोना वैक्सीन को लेकर अखिलेश यादव के विरोध और फिर लगवाने को उन्होंने कहावत थूक के चाटने की तरह बताया।

पिता की सजाई गद्दी पर बैठे थे अखिलेश
हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा सीएम योगी के ट्वीट पर कि‍ये गये पलटवार के सम्बन्ध में बोलते हुए मंत्री नंद गोपाल नंदी ने कहा कि अखिलेश पिताजी की सजाई गद्दी पर बैठ गए। पूर्व मुख्‍यमंत्री हैं इसलिए हम, आप और देश के लोग देखने लगे। लेकि‍न जो व्यक्ति मेहनत करके गद्दी पर बैठता है, उसको सारी चीज़ें समझ में आती हैं।

मीटिंग्स में वीडियो गेम खेलते थे अखिलेश
नागरिक उड्डयन मंत्री नंद गोपाल नंदी बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि अखिलेश यादव हमेशा बचकानी हरकत करते हैं। वीडियो गेम खेलना, मुख्यमंत्री काल में भी मीटिंगों में वीडियो गेम खेलते रहे। अभी टोटी काण्ड आप भूले नहीं होंगे की टोटी उखाड़कर ले गए।

नंद गोपाल नंदी ने कहा कि‍ जब पूरा भूमण्डल कोरोना से प्रभावित था उस समय एक थूक के चाटने वाली स्थिति आयी। अखिलेश यादव ने कहा ये भाजपा की वैक्सीन है हम नहीं लगवाएंगे। मैं मुलायम सिंह का साधुवाद देता हूँ कि उन्होंने इस देश के वैज्ञानिकों और डॉक्टरों का सम्मान किया और उन्होंने वैक्सीन लगवाई। उसके बाद वो कहावत सच हुई थूक के चाटने वाली, अखिलेश को मीडिया के समक्ष आकर ये बयान देना पड़ा कि वैक्सीन लगवानी चाहिए।

जो परिवार का नहीं वो प्रदेश का कैसे होगा
नंद गोपाल नंदी ने कहा कि ऐसे लोगों के बयान जिन्होंने संघर्ष देखा ही न हो, सिर्फ ट्वीट पर ही सीमित हों और अपने पिता जी के बाद स्वयंभू राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गए, पिता जी को धकेल कर और अपने चाचा को भगा कर, तो ऐसा व्यक्ति जो अपने घर परिवार का नहीं हो सकता वो प्रदेश का कैसे होगा। उनके बयान पर कुछ टिपण्णी का मतलब ही नहीं।

Leave a Reply

error: Content is protected !!