वाराणसी में अलकनंदा क्रूज़ तेज हवा के कारण दुर्घटना होने से बाल बाल बचा,अस्सी घाट पर बंधी कई नावों को क्षतिग्रस्त कर दिया
श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी
वाराणसी / हवा तेज होने के कारण सभी प्रकार के नाव का संचालन तत्काल प्रभाव से बंद किया गया था, इसके बाद भी अलकनंदा क्रूज़ चलाया गया, आज शाम को गंगा आरती खत्म होते ही अलकनंदा क्रूज़ आ रहा था हवा के कारण अनियंत्रित हो कर अस्सी घाट पर कई नावों को क्षतिग्रस्त कर दिया
वाराणसी में कल शाम से तेज हवाएं चल रही हैं,जिसके चलते गंगा में नाव संचालन बंद रहा। वहीं मंगलवार को यात्रियों को लेकर निकला अलकनंदा क्रूज अस्सी घाट पर हवा के तेज बहाव के कारण अनियंत्रित हो गया और देखते ही देखते घाट किनारे खड़ी नावों की तरफ आकर टकरा गया। घटना में किसी को चोट तो नहीं आई पर एक बड़ा हादसा होने से बच गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज हवा के चलते दर्शनार्थियों को लेकर निकले अलकनंदा क्रूज अचनाक अनियंत्रित हो गया और घाट किनारे खड़े नाव की तरफ आकर टकरा गया। संयोग अच्छा था कि नाव पर सवार लोगों ने अनियंत्रित क्रूज को देख लिया और नाव से कूदकर अपनी जान बचाई। इस घटना से घाट पर कुछ देर के लिये अफरा तफरी का माहौल रहा। क्रूज में बैठे लोग भी इस हादसे से सहम गए।
नाविक समाज ने बताया कि अगर गंगा में हवा के तेज बहाव के कारण नाव संचालन को हम लोगों ने रोक दिया हैं, तो अलकनंदा क्रूज़ क्यों चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर तेज हवा के कारण क्रूज पलट जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था। वही वाराणसी जिला प्रशासन के लोग देख कर भी अनदेखा करते हैं।
देखें वीडियो ?