पूर्वोत्तर रेलवे के मण्डल रेल प्रवन्धक सिधवलिया स्टेशन का किया औचक निरीक्षण
श्रीनारद मीडिया, रिज़वान उर्फ़ राजू सिधवलिया गोपालगंज (बिहार):
पूर्वोत्तर रेलवे के मण्डल रेल प्रवन्धक रामाश्रय पांडेय ने छपरा-मशरख-सिधवलिया-थावे रेलखंड का औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान सिधवलिया स्टेशन स्थित जेनरेटर कक्ष के दीवारों पर लगे काले धब्बे की अविलम्ब रंग-रोगन करने का आवश्यक निर्देश दिया, तदोपरांत बाढ़ से ध्वस्त सम्पर्क पथ को अविलंब मरम्मत करने तथा स्टेशन पर लगे पानी के लिए नलों एवं चप्पा कलों को दुरुस्त करने का भी आवश्यक निर्देश दिया।
उन्होंने केविन, अधिकारी कक्ष, टिकट घर सहित अन्य बिंदुओं की जानकारी लिया। मण्डल रेल प्रवन्धक रामाश्रय पांडेय के निरीक्षण के दौरान स्थानीय लोगों ने गोरखपुर-पाटलिपुत्रा एक्सप्रेस और छपरा-लखनऊ एक्सप्रेस का ठहराव सिधवलिया कराने का मांगपत्र देते हुए कहा कि सिधवलिया स्टेशन के पास रेलवे की चार सौ एकड़ जमीन है।
सिधवलिया के अलावा छः किलोमीटर के इर्दगिर्द बरहिमा एवं महम्मदपुर दो व्यवसायिक मार्किट,जहाँ से एन एच 27 गुजरती है तथा चंपारण, छपरा, सिवान तथा गोपालगंज को जोड़ती है। यहां प्रखण्ड एवं अंचल कार्यालय, सरकारी अस्पताल, चीनी मिल,दो थाना कार्यालय तथा आठ किलोमीटर दूर इंजीनियरिंग कॉलेज भी है।
रेल परिचालन की शुरुआत से अबतक दस किलोमीटर की परिधि क्षेत्र के यात्री यही से चढ़ते-उतरते हैं।मण्डल रेल प्रवन्धक रामाश्रय पांडेय ने मांग पत्र प्राप्त कर ठहराव के लिए आश्वसन दिया।
मौके पर मण्डल रेल प्रवन्धक के निजी सचिव रमेश कुमार साह,स्टेशन अधीक्षक स सिकन्दर राय,प्रभा शंकर प्रसाद दीपक,संजय सिंह, जितेंद्र गुप्ता, विनय कुमार पांडेय,सुभाष यादव,रविन्द्र राम,सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
सीवान के युवक ने किन्नर से की शादी, छह माह से चल रहा था प्रेम प्रसंग
‘मुखिया बने तो फ्री में देंगे बाइक, पूरे गांव को सरकारी नौकरी’, घोषण पत्र हुआ वायरल
पत्नी के बाथरूम जाते ही जीजा ने किया साली से रेप, कोर्ट ने ठहराया दोषी