बीएचयू अस्पताल में मरीजों के लिए शुरू हुई निशुल्क अटल सेवा ‘बीमारी’ हालत में, नहीं हो पा रही थी सही से देख-रेख
श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी
वाराणसी / बीएचयू अस्पताल में मरीजों की सुविधा के लिए 2018 में शुरू की निशुल्क अटल सेवा फिर से ‘बीमार’ पड़ गई है। दरअसल, दान में मिले आठ ई रिक्शा (अटल सेवा) को बीएचयू प्रशासन सही से देख-रेख नहीं कर पा रहा है। आलम यह है कि इमरजेंसी के पास खड़े एक ई रिक्शा का टायर पंचर है और दो की सीट गायब हो गई है।
अस्पताल में पूर्व एमएस प्रो. वीएन मिश्रा ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी वाजपेयी की स्मृति में 2018 में निशुल्क ई रिक्शा संचालन की शुरुआत कराई थी। रखरखाव के अभाव में इमरजेंसी के पास खड़े ई रिक्शे पर धूल की मोटी परत जमी है, इससे सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसे लंबे समय से चलाया ही नहीं गया है।
सही से हो संचालन तो मरीजों को होगी बड़ी राहत
बीएचयू अस्पताल के गेट पर किसी निश्चित जगह पर इन ई रिक्शों को खड़ा किया जाए और मरीजों को मुफ्त सुविधा की जानकारी दी जाए तो हर दिन दूर दराज से आने वाले मरीजों को इसका लाभ मिलेगा।