एसडीओ मढौरा ने अमनौर सामुदायिक अस्पताल का किया निरीक्षण,अस्पताल के भौतिक सुविधाओ को बारीकी से देखा
श्रीनारद मीडिया‚ पंकज मिश्रा‚ अमनौर‚ सारण (बिहार)
सारण जिले के अमनौर प्रखण्ड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का मढौरा एसडीओ देवेंद्र कुमार ने बुधवार को औचक निरीक्षण किया।इनके पहुचते ही स्वस्थ्य कर्मियों में हलचल शुरू हो गई।
इस दौरान इन्होंने सभी वार्डो में घूम घूम कर सभी विभागों का जानकारी लिया।ओपीडी दवा ,बितरण केंद्र, प्रसव कक्ष ,ऑपरेशन थियेटर शौचालय की साफ सफाई को देखा सभी का गहन जांच किया।ओपीडी में मौजूद लोगो से पूछ ताछ किया, दवा के बारे में पूछ ताछ की और दवा के सम्बंध में जानकारी भी लिया।ग्रामीणों ने कहा कि कुछ दवा है जो यहा मिलती है कुछ बाहर से भी मंगाना पड़ता है।
इन्होंने अस्पताल में एक्सरे मशीन की सुविधा नही देख नाराजगी जाहिर किया।इस सम्बंध में स्वास्थ्य प्रबन्धक से पूछ ताछ किया।स्वस्थ्य प्रबन्धक शिव कुमार पश्वान ने बताया कि बिधुत आपूर्ति नही होने की वजह से यह सुविधा अस्पतालों में बहाल नही है।
कई बार अमनौर जेई से इसकी सूचना दी गई पर कोई सहयोग नही मिलने की बात कही।एक सप्ताह के अंदर अस्पताल में एक्सरे की सुविधा बहाल करने का दिया निर्देश।इस मौके पर बीडीओ मंजूल मनोहर मधुप,चिकित्सा पदाधिकारी डॉ तारकेश्वर सिंह,मनीष कुमार,रौशन तिवारी उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
काबुल पर कब्जा करने के एक महीने बाद तालिबान.
पूर्वोत्तर रेलवे के मण्डल रेल प्रवन्धक सिधवलिया स्टेशन का किया औचक निरीक्षण