मशरक की खबरें ः फाइलेरिया उन्मूलन एवं कृमि दवा खिलाने को लेकर सीएचसी में बीडीओ ने की समीक्षात्मक बैठक
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
20 सितम्बर को फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम की सफलता को लेकर बीडीओ मनोज कुमार की अध्यक्षता में सीएचसी में बैठक हुई। बीडीओ ने उपस्थित सभी स्वास्थ्यकर्मी , आंगनबाड़ी सेविका,शिक्षकों एवं आशा कार्यकर्ताओं को मास्टर प्लान के तहत सभी आयु वर्ग के लोगो को फाइलेरिया से बचाव की दवा एवं कृमि से सुरक्षित रहने की दवा स्वयं की उपस्थिति में खिलाने को लेकर महत्वपूर्ण निर्देश दिया। जिसमें 2 साल से कम उम्र के बच्चे ,गर्भवती एवं गंभीर रूप से बीमार को छोड़कर बाकी सभी को फाइलेरिया की दवा खिलाना है। इनमें 2 से 5 साल के बच्चे को डीईसी की एक गोली एवं एल्बेंडाजोल कृमि की एक गोली सभी अपने सामने खिलाएगे , 6 साल से 14 साल के बच्चे को डीईसी की 2 गोली साथ में 1 एल्बेंडाजोल कृमि की गोली, 15 वर्ष से ऊपर उम्र वालों के लिए डीइसी की 3 गोली साथ में एल्बेंडाजोल कृमि की 1 गोली आशा अपने सामने कटोरी में रख कर सभी लाभार्थी को खिलाएगी। बीडीओ ने कहा कि 20 सितंबर को स्वयं दवा खाकर मशरक सीएचसी से फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम का शुभारंभ अन्य अधिकारियों के साथ करेंगे। बैठक में चिकित्सा प्रभारी डॉ अनंत नारायण कश्यप , हेल्थ मैनेजर परवेज रजा, सीडीपीओ शशि कुमारी , शिक्षक संजय कुमार सिंह, अरुण कुमार पाठक बिक्की के अलावे सभी स्वास्थ्यकर्मी शामिल हुए।
सीएचसी मशरक कार्यालय से जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र चोरी , चिकित्सा प्रभारी ने दर्ज कराई प्राथमिकी
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
सीएचसी मशरक अवस्थित मूल्यांकन पदाधिकारी प्रियांशु प्रकाश के कार्यालय से 40 जन्म मृत्यु प्रमाणपत्र अज्ञात लोगों द्वारा चोरी किए जाने की प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन पुलिस को चिकित्सा प्रभारी डॉ अनंत नारायण कश्यप ने दी। जिसमे कहा गया है कि हस्ताक्षरित प्रमाणपत्र कार्यालय कक्ष से अज्ञात व्यक्ति द्वारा चुरा ली गई है जिससे प्रमाणपत्र लेने वाले परेशान है। बताते चले कि उक्त कार्यालय प्रभारी चिकित्सा प्रभारी के कक्ष के नजदीक है ।
पंचायत चुनाव को लेकर प्रखंड कार्यालय के सभागार में बीडीओ ने की बैठक
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
मशरक प्रखंड में पंचायत चुनाव 2021 को लेकर मशरक बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी मनोज कुमार ने प्रखंड कार्यालय के सभागार में एआरओ ,सहायक आवास,सहायक पीआरएस ,कोषांग में प्रतिनियुक्त शिक्षक एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित अन्य कर्मियों के साथ बैठक की । बैठक की अध्यक्षता बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी मनोज कुमार ने किया। बैठक में बताया गया कि सभी कर्मी अपने कार्य के प्रति सजग रहेंगे लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी।जिसको जो काम मिलेगा उसको ईमानदारी पूर्वक निर्वहन करना है। 25 सितंबर से पंचायत चुनाव चौथा चरण का नामांकन दाखिल होना है जिसके लिए क्या क्या जरूरी चीजें है निर्वाचन कार्य मे लगाए गए कर्मियों को दिशा निर्देश दिया गया। बैठक में चर्चा करते हुए चुनाव से संबंधित बहुत सारी बातों को कर्मियों को अवगत कराया गया। बैठक में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ. वीणा कुमारी,प्रखंड कृषि पदाधिकारी राकेश कुमार,बीसीओ पप्पू कुमार,जीपीएस अशोक कुमार सहित दर्जनों कर्मी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े
तख्त गांव में शराब के नशे में तलवार से दो पर हमला, सीएचसी में भर्ती
राजापट्टी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन ठहराव और यात्री सुविधाओं के लिए डीआरएम को सौंपा गया ज्ञापन
6 महीने की कृति अब बिखेरेगी मुस्कान,आरबीएसके ने इलाज के लिए भेजा
बिहार टैक्टाइल का होगा हब,दूसरे राज्य से लौटे लोगों को मिलेगा रोजगार