Breaking

कोरोना काल मे बच्चों को डीजीटल मंच से शिक्षा देने

कोरोना काल मे बच्चों को डीजीटल मंच से शिक्षा देने
वाले सारण के छः शिक्षक पटना मे सम्मानित

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚  मनोज तिवारी‚ छपरा (बिहार)

विश्व के कोने-कोने मे कोरोना महामारी कोविड -19 के चलते पिछले वर्ष से बच्चो के प्रभावित पठन-पाठन के लाॅस को पाटने के लिए बिहार के सैकडो शिक्षको ने डिजिटल माध्यम से लाखो छात्र छात्राओ को शिक्षा देने के लिए टीवीटी शोसल मंच की शुरूआत की। कक्षा 1 से 12 तक सरकारी विद्यालयो मे पढाने वाले शिक्षको ने विद्यालय बंदी के बावजूद भी The Bihar Teachers History Maker’s मेरा

 

मोबाइल मेरी शिक्षा “T B T “डिजिटल मंच के द्वारा कक्षा 1 से 12 के बच्चो को पिछले वर्ष शिक्षा देना आरंभ किया जो आज विद्यालय खुलने के बावजूद भी बच्चो के लिए वरदान साबित हो रहा है।बच्चो के सर्वांगीण विकास के लिए बिहार के लगभग सभी जिलो के सरकारी शिक्षको ने विडियो अपलोड कर बीस ब्लाॅग के माध्यम से शिक्षा जारी रखे।B.E.P.पटना के द्वारा शुरू किये गये

Catch-up-Coourse को T B T मंच के शिक्षक शिक्षिकाओ ने सफलता पूर्वक पूरा करके अपनी महत्वपूर्ण जबाबदेही को पूर्ण कर एक नया संदेश देने का काम किया है।उपरोक्त कार्यो के लिए T B T मंच ने बिहार के 110 शिक्षक शिक्षिकाओ को पटना सेन्ट जेवियर्स टीचर्स ट्रेनिंग कालेज पटना के भव्य सभागार मे सम्मानित किया गया।इस सम्मान मे सारण के छः शिक्षको ने सम्मान प्राप्त किया।सम्मान पाने वालो मे गोगल सिंह उच्च माध्यमिक विद्यालय नयागाॅव सारण के राजीव रंजन ,कन्या मध्य विद्यालय अमनौड के शिक्षक राजन कुमार,उच्च माध्यमिक

विद्यालय मटिहान दरियापुर के बलवंत कुमार एवं प्रणया कुमारी, राम जयपाल उच्च विद्यालय खानपुर दरियापुर संगीता कुमारी, मध्य विद्यालय शिवरी मशरख के उर्मिला त्रिवेदी सामिल है।इन सभी को सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि जन शिक्षा निदेशक सह शोध एवं प्रशिक्षण निदेशक SCERT पटना के डाक्टर विनोदानंद झा,नालंदा ओपेन युनिवर्सिटी के वाईस चांसलर डाक्टर के सी सिन्हा एवम मैत्रेय कालेज आफ एजुकेशन एण्ड मनेजमेंट के प्राचार्य डा ज्ञानदेव मणि त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से शिक्षको को स्मानित किया।इस कार्यक्रम के अन्य विशिष्ट अतिथि मे प्राथमिक शिक्षा उप निदेशक कौशल किशोर ,एस सी ई आर टी के व्याख्याता डाक्टर आभा रानी ,डाक्टर वीर कुमारी कुजूर,डाक्टर तेज नारायण प्रसाद एवं सैकडो शिक्षक शिक्षिका उपस्थित थे।

यह भी पढे

टूटे बिजली के तार के सम्पर्क में आने से पिता पुत्र की मौत , परिवार के तीन सदस्य झुलसे

गौरवपूर्ण संस्कार व संतुलन की पाठशाला है दूरदर्शन.

डीएम ने घोर लापरवाही बरतने वाले प्रधान लिपिक को किया सस्पेंड

मशरक की खबरें ः  फाइलेरिया उन्मूलन एवं कृमि दवा खिलाने को लेकर सीएचसी में बीडीओ ने की समीक्षात्मक बैठक

Leave a Reply

error: Content is protected !!