Breaking

डीएम ने घोर लापरवाही बरतने वाले प्रधान लिपिक को किया सस्पेंड

डीएम ने घोर लापरवाही बरतने वाले प्रधान लिपिक को किया सस्पेंड
श्रीनारद मीडिया‚ सीवान (बिहार)

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

लोक शिकायत की अपील की सुनवाई से संबंधित जानकारी अपने उच्चाधिकारी से छिपाने को लेकर डीएम अमित कुमार पांडेय ने बड़हरिया अंचल कार्यालय के प्रधान लिपिक मुश्ताक अहमद को सस्पेंड कर दिया है। साथ ही, निलंबन अवधि में उन्हें जीरादेई अंचल कार्यालय में योगदान करने का आदेश दिया गया है। यह निलंबन की कार्रवाई बड़हरिया,सीओ अनिल कुमार श्रीवास्तव की रिपोर्ट के आधार पर किया गया है।

सीओ अनिल श्रीवास्तव ने पत्रांक -858/ 10-10-2021 के तहत अपने प्रतिवेदन में कहा है कि प्रधान लिपिक मुश्ताक अहमद द्वारा लोक शिकायत की द्वितीय अपील की सुनवाई की जानकारी नहीं दी गयी। ऐसे में पूर्व की कार्रवाई और वर्तमान कार्रवाई से अवगत नहीं कराया जा सका। डीएम श्री पांडेय ने लोक शिकायत की द्वितीय अपील की सुनवाई के संबंध में उच्चाधिकारी को नहीं बताने को कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही,

कर्तव्यहीनता और अनुशासन हीनता मानते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। साथ ही,सीओ बड़हरिया को आदेश दिया गया है कि प्रधान लिपिक मुश्ताक अहमद से स्पष्टीकरण प्राप्त करते हुए इनके खिलाफ आरोप-पत्र गठित कर साक्ष्यों सहित पांच प्रति सीवान सदर एसडीओ के माध्यम से एक सप्ताह के भीतर जिला स्थापना शाखा को उपलब्ध करा दिया जाय। इससे अंचलकर्मियों में तरह-तरह की चर्चाएं हैं।

यह भी पढ़े

मशरक की खबरें ः  फाइलेरिया उन्मूलन एवं कृमि दवा खिलाने को लेकर सीएचसी में बीडीओ ने की समीक्षात्मक बैठक

प्रमुख खबरें ः 24 घंटे के अंदर पुलिस ने पिस्टल किया बरामद

जो भी देश महाशक्तिशाली और संपन्न बना है वह स्वभाषा के माध्यम से ही बना है.

तख्त गांव में शराब के नशे में तलवार से दो पर हमला, सीएचसी में भर्ती

Leave a Reply

error: Content is protected !!