Breaking

वाराणसी में भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा काशी क्षेत्र ने मनाया प्रधानमंत्री का जन्मदिन, वैक्सीनेशन सेंटर पर काटा केक

वाराणसी में भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा काशी क्षेत्र ने मनाया प्रधानमंत्री का जन्मदिन, वैक्सीनेशन सेंटर पर काटा केक

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी

वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितम्बर शुक्रवार को पूरे देश में विविध आयोजन किये जाएंगे। भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा काशी क्षेत्र ने गुरुवार को कबीरचौरा अस्पताल के वैक्सीनेशन सेंटर में केक काटकर एक दिन पहले ही जन्मदिन का उत्सव मनाया और एक दूसरे को लड्डू खिलाया। इस दौरान डॉक्टर्स को प्रधानमंत्री का मुखौटा पहनाया गया था।

वहीं इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग और कोरोना गाइडलाइन का जमकर मखौल भी उड़ाया गया। इस जन्मदिन उत्सव में किसी भी पदाधिकारी और कार्यकर्ता ने ना मस्का लगाया था और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग के मानकों को पूरा किया था।

पिछड़ा मोर्चा काशी क्षेत्र उपाध्यक्ष अनुप जायसवाल के नेतृत्व मे जिला मण्डलीय अस्पताल कबीरचौरा के वैक्सीन सेण्टर पर प्रधानमंत्री का 71वें जन्मदिन की पूर्व संध्या पर कार्यक्रम किया गया। देश में डाक्टर व चिकित्सा कर्मियों के अभूतपूर्व सहयोग से देश मे 77करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए सभी का आभार, अभिनंदन किया।

इसके अलावा वैक्सीनेशन मे सहयोग तथा कोरोना काल मे निरंतर जनता के सहयोग मे तत्पर रह कर सेवा व सहयोग कर ने वाले सभी डाक्टर, नर्सिंग स्टाफ का माल्यार्पण कर सम्मानित करते हुए मिष्ठान खिलाया गया तथा खोए से बने कोवैक्सिन व कोविडशिल्ड के प्रतिक केक को काट कर सभी को खिला कर प्रधानमंत्री का जन्मदिन मनाया गया।

कार्यक्रम का नेतृत्व पिछड़ा मोर्चा काशी क्षेत्र के उपाध्यक्ष अनूप जायसवाल, संचालन उपाध्यक्ष सोमनाथ विश्वकर्मा ने किया। कार्यक्रम में मुख्यरूप से शैलेन्द्र श्रीवास्तव मुन्ना, मंगलेश जायसवाल, मनीष चौरसिया, सतीश वर्मा, सुभाष वर्मा, कन्हैया सेठ, धीरेन्द्र शर्मा, प्रदीप जायसवाल, धरमचंद, दिपक जायसवाल मोनू, कृष्णा नंद पांडे, अमन श्रीवास्तव, श्याम गुप्ता, आलोक सिंह, मनीष केसरी, अनुप गुप्ता, जयकिशन जायसवाल, रत्नेश गुप्ता, सिद्धनाथ गौण अलगू, आकाश जायसवाल, छेदीलाल वर्मा, देवेंद्र मौर्या, जयप्रकाश मौर्या, श्रीप्रकाश जायसवाल, राजकुमार प्रजाति, मोनू, विजय मौर्य, जय प्रकाश विश्वकर्मा, शिव शंकर गुप्ता, साकेत चौरसिया भैयालाल जायसवाल, बृजमोहन विश्वकर्मा, कृष्णानंद विश्वकर्मा आदि लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!