गोपालगंज:सबेया हवाई अड्डा सरकार के उपेक्षा का झेल रहा है दंश
नये हवाई अड्डे के लिए जमीन तलाश रही सरकार को नही दिख रहा है सबेया हवाई अड्डा का बेकार जमीन
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
बिहार के गोपालगंज जिले का सबेया हवाई अड्डा सरकार के उपेक्षा का दंश झेल रहा है तभी तो सरकार एक तरफ नए हवाई अड्डे के लिए जमीन तलाश रही है.जबकि सबेया में बेकार पड़ा जमीन सरकार को नही दिख रहा है.मालूम हो कि सबेया हवाई अड्डे का निर्माण सन् 1932 में
हुआ था। द्वितीय विश्वयुद्ध की लड़ाई में 1945 और 1962 के युद्ध में इस हवाई अड्डे का उपयोग किया गया था। आज भी इस हवाई अड्डे की स्थिति बहुत ही अच्छी है परंतु यह मरम्मती एवं रखरखाव के अभाव में खराब हो रहा है।
सोशल मीडिया के माध्यम से अनिल कुमार तिवारी व सन्तोष कुंवर फैन्स क्लब सहित सैकड़ों सिवान वासियो ने नागर विमानन मंत्री से उक्त हवाई अड्डे की मरम्मती अंतर्राज्यीय विमान सेवा शुरू कराने की मांग की हैं।
आभार:अनिल कुमार तिवारी
यह भी पढ़े
वाराणसी में झमा झम बारिश से धान और गन्ने को रामबाण औषधि,सब्जियों को नुकसान
वाराणसी कमिश्नरेट में चरित्र प्रमाण पत्र बनवाने के लिए नई व्यवस्था लागू