कैबिनेट मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय की पहल पर वाराणसी को मिली नौ सड़कों की सौगात, मुख्यमंत्री ने किया उदघाटन
श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी
वाराणसी / प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महात्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का साल दर साल विस्तार होता जा रहा है। कैबिनेट मंत्री और चंदौली के सांसद डॉ. महेंद्र नाथ पाडेय की पहल पर बुधवार को वाराणसी में नौ सड़कों की सौगात मिली है, इसके बाद लोगों को आवागमन में सुविधा होगी। मंत्री ने इसके लिए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का आभार जताया है।
बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 305.84 लाख की लागत से शहर की 11 सड़कों का लोकार्पण एवं दो सड़कों का वर्चुअल शिलान्यास किया। कैबिनेट मंत्री डॉ. महेंद्रनाथ पांडेय ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना-3(बैच-1) के तहत ही शुभारंभ, लोकापर्ण किया गया।
इन सड़कों की मिली सौगात
अहरक-बाबतपुर पांच किलोमीटर
भोजुबीर सिंधौरा से वेदी वाया पुआरी खूर्द
भोजुबीर सिंधौरा बेदी से खानपट्टी लंबाई पांच किलोमीटर
छित्तमपुर धौरहरा राजवाड़ी से धुर्वा टिकुरी 5.15 मिलोमीटर
बेला धरसौना से धरसौना गरसड़ा लिंक मार्ग 5 किलोमीटर
प्रेमनगर वाया खानपट्टी पौड़ीकला 8 किलोमीटर
एनएच 29 गौरा मार्ग
एसएच 73 से आयर मार्ग
एसएच 73 से तेवर-पलहीपट्टी मार्ग।