कोरोना टीकाकरण महाभियान को सफल बनाने को लेकर हुई बैठक
पांच हजार से अधिक लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य
फोटो कैप्शन- कोरोना टीकाकरण महाभियान को सफल बनाने को ले बैठक करते बीडीओ
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार)
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर शुक्रवार को आयोजित होने वाले कोविड टीकाकरण महाभियान को सफल बनाने के लिए गुरुवार को बीडीओ डॉ. कुंदन ने अधिकारियों के साथ बैठक की। इस महाभियान में पांच हजार से अधिक लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य है। बीडीओ ने कहा कि कोरोना का टीका लेना सभी के लिए अनिवार्य है। उन्होंने सभी लोगों से इस टीकाकरण महाभियान को सफल बनाने में सहयोग करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि इस कार्य को सफल बनाने में सहयोग करने एवं अनिवार्य रूप से टीका लेने को कहा। इसे सफल बनाने के लिए सेक्टर पदाधिकारी भी तैनात किए जाएंगे। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अनिल कुमार ने कहा कि इस महाभियान में पांच हजार से अधिक लोगों को टीका देने का लक्ष्य है। बैठक में प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी जितेन्द्र कुमार, कोऑर्डिनेटर खुर्शीद आलम, स्वास्थ्य प्रबंधक अनूप कुमार ठाकुर, महिला प्रवेक्षिका नीलम कुमारी , तूलिका कुमारी , रानी सोनी पंचायत सचिव, विकास मित्र व अन्य लोग उपस्थित थे ।
यह भी पढ़े
एसपी रहे राकेश दुबे के चार ठिकानों पर ईओयू की रेड.
कोई भी धनराशि आने पर बैंकों के लिए गृह मंत्रालय (MHA) की विदेशी शाखा को सूचित करना अनिवार्य है।
महिलाओं व बच्चों के खिलाफ कम हुए अपराध-एनसीआरबी.