एसपी रहे राकेश दुबे के चार ठिकानों पर ईओयू की रेड.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
नीतीश सरकार बिहार में भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ अपनी कार्रवाई और तेज कर दी है. इसी क्रम में बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध अनुसंधान इकाई ने निलंबित आईपीएस राकेश कुमार दुबे के चार ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की गई है. जिसमें दो ठिकाने पटना और दो झारखंड के हैं.राकेश दुबे को पहली बार किसी जिले की कमान दी गई थी. EOU के ADG नैयर हसनैन खान ने छापेमारी की पुष्टि की है.
भोजपुर के एसपी बनने पर उनके ऊपर बालू माफियाओं से सांठगांठ के आरोप लगने पर उनको सस्पेंड कर दिया गया था. और उनके खिलाफ वारंट भी जारी किया गया था. गुरुवार को पटना के बोरिंग रोड में एसके पुरी थाना क्षेत्र के गांधी पार्क इलाके में हाउस नम्बर 119 ही IPS राकेश कुमार दुबे के घर, पटना में ही जलालपुर सिटी के अभियंता नगर स्थित सुदामा पैलेस अपार्टमेंट के फ्लैट नम्बर 204. झारखंड के जसीडीह में होटल सचिन रेजिडेंसी और सिमरिया गांव स्थित पुश्तैनी घर को EOU की टीम खंगाल रही है.
आय से अधिक संपत्ति का दर्ज हुआ है केस
ADG के अनुसार, IPS राकेश दुबे के खिलाफ EOU ने आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज किया है. बुधवार को DA case no. 17/21 दर्ज किया गया. इसके बाद कानूनी प्रक्रिया अपनाते हुए सभी चार ठिकानों को सर्च करने के लिए कोर्ट से आदेश हासिल किया गया, इसके बाद गुरुवार को चार अलग-अलग ठीकानों पर एक साथ छापेमारी की है.
बालू माफियाओं के साथ सांठ गांठ का आरोप
बालू के अवैध खनन मामले में राकेश दुबे के साथ साथ IPS सुधीर कुमार पोरिका पर माफियाओं के साथ सांठ गांठ के आरोप लगे थे. आरोप को आधार बनाते हुए राज्य सरकार ने दो महीने पहले 14 जुलाई को दोनों ही IPS अधिकारियों को SP के पद से सस्पेंड कर दिया गया था. तब राकेश कुमार दुबे भोजपुर और IPS सुधीर कुमार पोरिका, औरंगाबाद के SP थे.
बालू माफिया से सांठगांठ मामले में बिहार के भोजपुर जिले के निलंबित आइपीएस अधिकारी राकेश कुमार दुबे के देवघर के जसीडीह स्थित दो अलग-अलग ठिकानों सहित कुल 4 जगहों पर आर्थिक अपराध इकाई (Economic Offenses Unit- EOU) की टीम ने गुरुवार सुबह छापेमारी शुरू की.
जसीडीह के स्टेशन चौक स्थित सचिन रेजीडेंसी व सिमरिया स्थित राकेश दुबे के पैतृक आवास में छापेमारी कर छानबीन कर रही है. छापेमारी के दौरान उनके बैंक खाते, शेयर, बीमा, आयकर रिटर्न, चल-अचल संपत्ति से जुड़े दस्तावेज आदि की पड़ताल की जा रही है.
EOU सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जसीडीह के अलावा पटना के एसके पुरी थाना क्षेत्र के गांधी पार्क स्थित आवास पर दो गाड़ियों से पहुंची EOU की टीम छानबीन कर ही रही है. बता दें कि बालू के अवैध खनन मामले में निलंबित किये गये भोजपुर के पूर्व एसपी राकेश दुबे के बिहार-झारखंड के 4 ठिकानों पर गुरुवार की सुबह आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने छापेमारी शुरू की है.
EOU सूत्रों की मानें, तो देर शाम तक EOU के पदाधिकारी संपत्ति का आकलन कर फाइनल रिपोर्ट देंगे. EOU के ADG नैयर हसनैन खान ने बताया कि EOU ने बुधवार को IPS अधिकारी श्री दुबे पर आय से अधिक संपत्ति मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए कोर्ट से सर्च वारंट हासिल किया गया है. पटना व जसीडीह के दो-दो ठिकानों पर EOU की अलग-अलग टीमें तलाशी ले रही है.
- यह भी पढ़े….
- कोई भी धनराशि आने पर बैंकों के लिए गृह मंत्रालय (MHA) की विदेशी शाखा को सूचित करना अनिवार्य है।
- महिलाओं व बच्चों के खिलाफ कम हुए अपराध-एनसीआरबी.
- सीवान के बसंतपुर में सरेसाम अपराधियों ने जुल्फेकार अली भुटों को गोलियों से भुना
- क्षतिग्रस्त ओजोन से आपकी थाली पर संकट,कैसे?
- चंद्रशेखर वेंकट रमन के नोेबल पुरस्कार तक का सफर.