सांसद रूढ़ी के अनुशंसा पर हृदय रोग से पीड़ित मरीज को मिला एक लाख अस्सी हजार रूपये
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
छपरा सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी की अनुशंसा पर मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष से हृदय रोग से पीड़ित अमनौर के कुआरी गांव निवासी युगलकिशोर तिवारी के इलाज के लिए एक लाख अस्सी हजार रुपए की स्वीकृति मिली है. मालूम हो कि युगलकिशोर तिवारी हृदयरोग से पीडित हैं.
जिसको लेकर परिजनों ने स्थानीय सांसद से इलाज में मदद की गुहार लगायी थी. जिसके बाद सांसद राजीव प्रताप रूडी ने इसपर पहल कर बेेेहतर इलाज के लिए अनुशंसा कर राशि स्वीकृत कराया था.
जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने पीडीत के घर जाकर उसके परिजनों को मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता कोष के तहत बेहतर उपचार के लिए एक लाख हजार रुपए का स्वीकृति पत्र सौंपा.
के परिजनों ने सांसद राजीव प्रताप रुडी का इस सहयोग के लिए आभार जताया.पर मुख्य रूप से बासुदेव तिवारी, मुकेश चतुर्वेदी, राजेंद्र चतुर्वेदी, रविशंकर उपाध्याय, योगेंद्र राय, विधाभूषण मिश्रा, सत्यदेव राय, रवि रंजन तिवारी आदि लोग शामिल थे.
यह भी पढ़े
साइकिल से ट्यूशन जा रहे छात्र को बालू से लदा ट्रैक्टर रौंदा, छात्र गम्भीर रूप से हुआ घायल,छपरा रेफर,
प्रखंड के सात केंद्रों पर लगाये जायेंगे कोरोना के टीके
तालिबान की जीत का जश्न न मनाए पाकिस्तान-हुसैन हक्कानी,पूर्व डिप्लोमैट.