किसी भी व्यक्ति को हो सकता है फाईलेरिया, एमडीए से हीं सुरक्षा संभव: डॉ. नूपुर रॉय
• फाईलेरिया उन्मूलन को लेकर एक दिवसीय मीडिया कार्यशाला का आयोजन
• सीफार के सहयोग से मीडिया कार्यशाला आयोजित
• भारत सरकार के अपर निदेशक ने किया शुभारंभ
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, छपरा (बिहार):
छपराजिले में 20 सितंबर से चलने वाले सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन को लेकर एक दिवसीय मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिला स्वास्थ्य समिति सभागार में सेंटर फॉर एडवोकेसी एंड रिसर्च के सहयोग से कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ भारत सरकार के अपर निदेशक, राष्ट्रीय वेक्टर बोर्न डिजिज कार्यक्रम, डॉ. नुपूर राय के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। राष्ट्रीय वेक्टर बोर्न डिजीज कंट्रोल प्रोग्राम, भारत सरकार, के अपर निदेशक नुपुर रॉय ने बताया कि फाइलेरिया को जड़ से खत्म करने के लिए सभी को फाइलेरिया की दवा खाना जरूरी है। कोई भी व्यक्ति फाइलेरिया से ग्रसित हो सकता है, जिसकी सुरक्षा केवल एमडीए से ही सम्भव है। इसके लिए यह भी महत्वपूर्ण है कि समुदाय के सभी लोग एक समय में फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन करें। यदि एक भी लोग दवा सेवन से वंचित होते हैं तो फाईलेरिया उन्मूलन की राह मुश्किल होगी। दवा सेवन के बाद कुछ लोगों में वॉमिटिंग या खुजली जैसे सामान्य साइड इफ़ेक्ट हो सकते हैं। यह साइड इफेक्ट उन्हीं लोगों में होता है जिनमें फाइलेरिया के परजीवी होते हैं। इसलिए घबराने की कोई जरूरत नहीं है।
की दवा सेवन से ही इस रोग का समुचित प्रबंधन संभव:
सिविल सर्जन डॉ. जेपी सुकुमार ने कहा कि फाइलेरिया की दवा सेवन से ही इस रोग का समुचित प्रबंधन संभव है। कभी-कभी फाइलेरिया के परजीवी शरीर में होने के बाद भी इसके लक्षण सामने आने में वर्षों लग जाता है। इसलिए फाइलेरिया की दवा का सेवन सभी लोगों के लिए लाभप्रद है। लोग खाली पेट दवा का सेवन नहीं करें। इस अभियान में डीईसी एवं एलबेंडाजोल की गोलियाँ लोगों की दी जाएगी। 2 से 5 वर्ष तक के बच्चों को डीईसी की एक गोली एवं एलबेंडाजोल की एक गोली, 6 से 14 वर्ष तक के बच्चों को डीईसी की दो गोली एवं एलबेंडाजोल की एक गोली एवं 15 वर्ष से अधिक लोगों को डीईसी की तीन गोली एवं एलबेंडाजोल की एक गोली दी जाएगी। एलबेंडाजोल का सेवन चबाकर किया जाना है।
दवा खिलाने पर विशेष जोर: विकास
केयर इंडिया के टीम लीड विकास सिन्हा ने बताया कि फाइएलरिया अभियान में केयर भी सहयोग कर रही है। इसके लिए सभी प्रखण्ड एमडीए कोऑर्डिनेटर को तैनात किया गया है। अभियान के सफल क्रियान्वयन को लेकर माइक्रोप्लान तैयार किया गया है। पीसीआई के एसपीएम अशोक सोनी ने कहा कि जिले में एमडीए के प्रति जागरूकता के लिए पीसीआई भी जागरूक कर रही है। विभिन्न माध्यमो से जागरूक किया जा रहा है।
अभियान की सफलता में मीडिया की की सहभागिता जरूरी:
जिला वेक्टर बोर्न डिजीज कण्ट्रोल ऑफि डॉ दिलीप कुमार सिंह ने कहा कि किसी भी अभियान के सफलता में मीडिया की भूमिका महत्वपूर्ण है। ऐसे में फाइलेरिया उन्मूलन में भी सभी मीडिया की सहभागिता अति आवश्यक है। इसके लिए लोगों में जागरूकता की आवश्यकता है। लोगों को फाइलेरिया के लिए जागरूक करने में मीडिया की सशक्त भूमिका होती है। 20 सितंबर सरकार द्वारा फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसमें आशा व आंगनवाड़ी सेविकाओं द्वारा घर-घर जाकर मुफ्त दवा खिलाया जाएगा। लोगों को इस कार्यक्रम में भाग लेकर स्वयं और अपने परिवार को फाइलेरिया से सुरक्षित करना चाहिए। इस मौके पर डीपीएम अरविन्द कुमार, डीपीसी रमेश चंद्र कुमार, डीआईओ डॉ. चंदेश्वर सिंह, केयर इंडिया के डीटीएल संजय कुमार विश्वास, डीपीओ आदित्य कुमार, पीसीआई आरएमसी संजय यादव, सीफार के सीएपीएम रणविजय कुमार, एसपीएम रंजीत कुमार, गनपत आर्यन, रितेश राय, विनोद श्रीवास्तव समेत अन्य मौजूद थे।
यह भी पढ़े
साइकिल से ट्यूशन जा रहे छात्र को बालू से लदा ट्रैक्टर रौंदा, छात्र गम्भीर रूप से हुआ घायल,छपरा रेफर,
प्रखंड के सात केंद्रों पर लगाये जायेंगे कोरोना के टीके
तालिबान की जीत का जश्न न मनाए पाकिस्तान-हुसैन हक्कानी,पूर्व डिप्लोमैट.