प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर आज जिले में कोविड -19 टीकाकरण का महाअभियान
52040 लोगों को टीका लगाने का है लक्ष्य:
हर परिवार सुनिश्चित करें अपने सदस्यों का पूर्ण टीकाकरण: सीएस
श्रीनारद मीडिया, मधेपुरा, (बिहार):
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर को टीकाकरण का विशेष अभियान चलाकर पूरे बिहार में बड़े पैमाने पर लोगों को कोरोना रोधी टीका लगाया जाना है। मधेपुरा में स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज 52040 लोगों को कोरोना रोधी टीके का डोज लगाने का लक्ष्य रखा गया है। जिले के सिविल सर्जन डॉ अमरेन्द्र नारायण शाही ने कहा कि निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने के लिए आशा, आंगनवाड़ी, जीविका, एएनएम इन सब की सतत भागीदारी जरूरी है। स्वास्थ्य विभाग संबंधित सभी विभाग के साथ समन्वय कर टीका लगाने के लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए तैयार है। टीकाकरण सुबह सात से आठ बजे के बीच में शुरु किया जाएगा। वैक्सीनेशन कार्य में लगे कर्मियों के वैक्सीनेशन केंद्र पर आने-जाने के लिए वाहनों की व्यवस्था करने का निर्देश बीडीओ, सीओ व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को दिया गया। वहीं संकीर्ण जगहों पर आने-जाने के लिए बाइक की भी व्यवस्था करने को कहा गया।
प्रत्येक प्रखंड स्तर पर एक कंट्रोल रूम:
सिविल सर्जन ने कहा टीकाकरण महाअभियान के लिए प्रत्येक प्रखंड स्तर पर एक कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है, जो यह सुनिश्चित करेंगे कि वैक्सीनेशन का कार्य ससमय हो रहा है अथवा नहीं या वैक्सीनेशन कार्य में कोई कठिनाई तो नहीं उत्पन्न हो रही है। वैक्सीनेशन कार्य में यदि कोई कठिनाई होती है तो पुलिस बल की गश्ती भी की जाएगी इसके लिए सभी संबंधित थाना प्रभारी को प्रशासन की ओर से निर्देश दिया गया है। जिले में आज 354 स्थानों पर टीकाकरण सत्र स्थल संचालित कर टीका लगाया जाएगा। महा अभियान को सफल बनाने के लिए बुधवार कि जिला पदाधिकारी श्याम बिहारी मीणा ने ऑनलाइन बैठक आयोजित कर जिले तथा प्रखंड स्तर के सभी चिकित्सा पदाधिकारियों, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवम् अन्य पदाधिकारियों को कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर निर्देश दिए हैं। जिले के बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन व मजदूर बाहुल्य क्षेत्र में कैंप लगाकर आमजन को टीका लगाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। उन्होंने अभियान को सफल बनाने के लिए आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ताुओं के साथ ही ग्राम स्तर पर जनप्रतिनिधियों का सहयोग लेने के निर्देश दिए। हर पंचायत स्तर पर एक नोडल पदाधिकारी तैनात किए गए हैं।
हर परिवार सुनिश्चित करें अपने सदस्यों का पूर्ण टीकाकरण:
जिले के सिविल सर्जन के अपील करते हुए कहा कि हर परिवार के मुखिया यह सुनिश्चित करें की उनके परिवार के सभी पात्र सदस्यों ने कोरोना रोधी टीके का दोनों डोज समय से लगवा लिया है। साथ ही सभी कार्यालय के प्रधान भी अपने पदाधिकारी एवम् सहकर्मियों का शत प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित कराएं। टीके के प्रथम या दूसरे डोज से वंचित लोग महा अभियान में शामिल होकर अपनी जिम्मेवारी निभाएं एवम् टीका का डोज लगवाएं।
यह भी पढ़े
फिनोलेक्स कम्पनी के द्वारा बिजली मिस्त्रीरियों को कंपनी के प्रोडक्ट के बारे में दिया गया जानकारी
बीबीसी विद्यालय में इंग्लिश लेख लेखन प्रतियोगिता का आयोजन
अभियंता दिवस के अवसर पर जंगल प्लानेट का RPSIT ई०विजय राज ने किया शुभारंभ
गाजीपुर निवासी डॉ अमित श्रीवास्तव केंद्र राज्य शासकीय समन्वय विभाग का जिला संयोजक बने