महात्मा गांधी केन्द्रीय विश्वविद्यालय, मोतिहारी में स्वरचित काव्य पाठ का हुआ आयोजन
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क :
महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग द्वारा हिंदी पखवाड़ा 2021 कार्यक्रम के अंतर्गत स्वरचित काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन शुक्रवार को नारायणी कक्ष, गांधी भवन परिसर बनकट में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ राजेंद्र सिंह ने किया।
अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में डॉ राजेंद्र ने प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि कविता लिखने वाला व्यक्ति सामाजिक एवं संवेदनशील होता है, और संवेदनशील व्यक्ति का ही समाज निर्माण में अहम भूमिका होती है। कोरोना के बावजूद उपस्थित सभी प्रतिभागियों एवं श्रोताओ को धन्यवाद दिया। उन्होंने हिंदी पखवाड़ा का जिक्र करते हुए बताया कि पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी आठ विभिन्न कार्यक्रमों द्वारा सभी को मौका देने का लक्ष्य रखा गया है।
कार्यक्रम की संयोजकर्ता गरिमा तिवारी रही। प्रतियोगिता मे कुल 14 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रतिभागियों का मूल्यांकन के लिए निर्णायक मंडल में, संस्कृत विभाग के सह-आचार्य डॉ अनिल प्रताप गिरी एवं अंग्रेजी विभाग के सहायक आचार्य उमेश पात्रा ने अंतर्वस्तु, भाषा एवं प्रस्तुति के आधार पर प्रतिभागियों का मूल्यांकन किया। कार्यक्रम के संचालन कर रहे सोनू कुमार ठाकुर ने प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए पहले प्रतिभागि को काव्यपाठ के लिए आमंत्रित किया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए सभी प्रतिभागियों ने अपने स्वरचित कविताओं को प्रस्तुत किया।
अंत में निर्णायक मंडल के उमेश पात्रा ने प्रथम, द्वितीय एवम् तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों की घोषणा की। जिसमें प्रथम स्थान पर 2 प्रतिभागी, मनीष दिवाकर एवं विकास गिरी रहे। वहीं द्वितीय स्थान पल्लवी कुमारी, ऋषभदेव और सोनू ठाकुर ने प्राप्त किया जबकि रश्मि पांडे तीसरी स्थान पर रही।
कार्यक्रम के संचालनकर्ता सोनू ठाकुर ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सभी को शुभकामना दिया एवं सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। प्रतिभागियों में विभिन्न विभागों के कुल 14 विद्यार्थी एवं शोधार्थियों ने प्रतिभाग किया। आयोजन समिति के सदस्य शोधार्थी सह हिंदी सभा के सदस्य रश्मि सिंह, हिंदी विभाग के सहायक आचार्य डॉ श्याम नंदन एवं डॉक्टर गोविंद प्रसाद वर्मा, संस्कृत विभाग के शिक्षक बबलू पाल समेत विभिन्न विभागों के विद्यार्थी, शोधार्थी एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे। साथ हि पूजा और अमित का विशेष सहयोग रहा।
यह भी पढ़े
दहेज में मोटरसाइकिल के लिए नवविवाहिता की हत्या
नासूर बनती जा रही है डायबिटीज, जानें इसकी वजह और बचाव के तरीके
पटना में रिटायर्ड कर्मी के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग