Breaking

हरिश्चंद्र पीजी कालेज की प्रवेश परीक्षा स्थगित हुई, 17,18 और 19 सितम्बर की प्रवेश परीक्षाएं

हरिश्चंद्र पीजी कालेज की प्रवेश परीक्षा स्थगित हुई, 17,18 और 19 सितम्बर की प्रवेश परीक्षाएं

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी

वाराणसी / मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा गुरुवार को प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थानों को अगले दो दिनों के लिए बंद करने का आदेश दिए गए हैं। इसके बावजूद हरिश्चंद्र पीजी कालेज में शुक्रवार को इंट्रेंस एग्जाम शुरू हुए। इस बात कि खबर Live VNS ने प्रकाशित करते हुए कुलपति महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ को इस बात से अवगत करवाया था, जिसपर उन्होंने प्राचार्य हरिश्चंद्र कालेज से वार्ता की और परीक्षांए स्थगित करवा दी।

 

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अनिल प्रताप सिंह ने आदेश देते हुए महाविद्यालय के मुख्य द्वार पर नोटिस चस्पा करवा दी है, जिसमे आज की दूसरी पाली में होने वाली इंट्रेंस की परीक्षा भी शामिल है।

यह भी पढ़ें : CM के आदेश के बावजूद खुला है हरिश्चंद्र कॉलेज, हो रही इंट्रेंस परीक्षा, प्रिंसिपल कुछ बोल रहे, VC कुछ और

इस नोटिस में लिखा है कि ‘पत्र सूचना शाखा (मुख्यमंत्री सूचना परिसर) सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग उत्तर प्रदेश के आदेशानुसार अतिवृष्टि के दृष्टिगत 17 सितंबर को होने वाली बीकॉम प्रथम वर्ष की प्रवेश परीक्षा। 18 सितम्बर को आयोजित होने वाली बीए प्रथम वर्ष की प्रवेश परीक्षा (प्रथम पाली) व विधि की प्रवेश परीक्षा (दूसरी पाली) एवं 19 सितम्बर को होने वाले बीेएससी एवं बीएससी (बीजेडसी) की प्रवेश परीक्षा को अगली सूचना तक स्थगित किया जाता है।

प्राचार्य डॉ अनिल प्रताप सिंह ने बताया कि इस सम्बन्ध में अगली तिथि महाविद्यालय की वेबसाइट पर शीघ्र जारी की जायेगी।

Leave a Reply

error: Content is protected !!