वाराणसी में काशी विद्यापीठ की 18 सितंबर की परीक्षाएं स्थगित, प्रवेश शुल्क जमा करने की तिथि बढ़ाई गई
श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी
वाराणसी / महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में 18 सितंबर को होने वाली समस्त परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। शासन के आदेश पर दो दिन का अवकाश होने के कारण कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी ने नई तारीखों की घोषणा कर दी हैं। एलएलबी चतुर्थ सेमेस्टर तृतीय प्रश्नपत्र, एमफिल राजनीति विज्ञान, मनोविज्ञान एवं इतिहास तृतीय प्रश्नपत्र की परीक्षाएं 23 सितंबर को होंगी।
डिप्लोमा कर्मकांड, पीजी डिप्लोमा इन साइकोथेरेपी, नेचुरोपैथी एंड योग प्रथम सेमेस्टर, एनजीओ मैनेजमेंट एचआरडी, डिप्लोमा इन कन्नड़ द्वितीय खंड तृतीय प्रश्नपत्र की परीक्षाएं 23 सितंबर को अपने पूर्व निर्धारित समय से होंगी। विश्वविद्यालय से संबद्ध समस्त आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेजों की 18 सितंबर को होने वाली बीएमएस की परीक्षाएं 27 सितंबर को अपने पूर्व निर्धारित समय के अनुसार होंगी। शेष परीक्षाओं के कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।