टीकाकरण केंद्र पर बीजेपी नेता ने मनाया प्रधानमंत्री का जन्मदिन
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिले के महाराजगंज प्रखंड क्षेत्र की पोखरा पंचायत के पुराने पंचायत भवन स्थित टीकाकरण केंद्र पर भारत के ओजस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के 71 वें जन्मदिन पर महाराजगंज भाजपा परिवार की तरफ से फल का वितरण भाजपा नेता दिलीप कुमार सिंह ने किया।
इस अवसर पर भाजपा के मिथिलेश कुमार सिंह, सुनील सहनी, बिकी कुमार सिंह,आपरेटर चंदन कुमार ओझा शिक्षक नीरज सिंह, शिक्षक मनोरंजन सिंह,एनएम सीता देवी, विकास मित्र पूनम देवी, ग्राम कचहरी सचिव राजेंद्र मांझी, आंगनबाड़ी संध्या कुमारी, शर्मिला देवी,उषा देवी आदि उपस्थित थे।
वहीं भाजपा नेता दिलीप कुमार सिंह ने कहा कि केन्द्र और बिहार सरकार विशेष कैंप लगा लगाकर लोगों का टीका दिलवाने के अभियान में जुटी हैं ताकि यथाशीघ्र बिहार में 18 वर्ष आयु से ऊपर को वाले लोगों को जल्दी से जल्दी टीकाकरण का कार्य पूरा कर लिया जाए।
पोखरा पंचायत के वार्ड संख्या- 08, वार्ड संख्या, 03, वार्ड संख्या-06 और वार्ड संख्या- 04 में लगभग 95% से अधिक लोगों का टीकाकरण हो गया है। वहीं बाकी वार्डों में भी लगभग 70% प्रतिशत टीकाकरण पूरा हो गया है।
पोखरा पंचायत भी कोरोना टीकाकरण मुक्त होने वाली है। बीजेपी नेता श्रु सिंह ने कहा कि इस टीकाकरण अभियान के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय बधाई और धन्यवाद के पात्र हैं।
यह भी पढ़े
मातृभाषा हिन्दी लगातार समृद्ध हो रही है-प्रो.राजेन्द्र बडगूजर.
मानव मन की संभावनाएं हैं अनंत, अपार और अज्ञात.
26/11 फिर से दोहराने की साजिश इस तरह हुई नाकाम.
PM मोदी की कार्यशैली की क्या विशेषता है?