वाराणसी में चिरईगांव पीएचसी प्रसव केंद्र पर प्रसूताओं को नहीं दिया जा रहा है भोजन, बेखबर प्रभारी ने दिया बेतुका जवाब
श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी
वाराणसी / प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चिरईगांव के प्रसव केंद्र पर आजकल प्रसूताओ को भोजन नहीं दिया जा रहा है। वहीं जब इस बाबत पीएचसी प्रभारी चिरईगांव के डॉक्टर अमित कुमार सिंह से पूछा गया तो उनका जवाब भी बेतुका सा मिला। प्रभारी का कहना है कि भोजन के लिए ठेकेदार नियुक्त हैं, वह भोजन देता है या नहीं, ये वही बता सकता है।
शनिवार को पीएचसी चिरईगांव पर घूरहुपुर की पूनम देवी, हरिवल्लभपुर की कुसुम देवी, सिंहवार की गुडिया, नेवादा की मंजीता का प्रसव हुआ है। इन लोगों का कहना है कि सुबह कुछ लोग आये थे, प्रसव उपरांत दूध ब्रेड मिला था, लेकिन भोजन नहीं दिया गया। दोपहर बाद प्रसूताओं को डिस्चार्ज भी कर दिया गया।
इस संबंध में जब मुख्य चिकित्सा अधिकारी वाराणसी को फोन मिलाया गया तो, उनके सीयूजी नंबर को किसी अन्य व्यक्ति ने उठाया और कहा कि हम इस मामले को पता कर के बताते हैं।