हथियार के बल पर अपराधियो ने गोसी अमनौर नहर के पास बाइक व पैसा लुटा
पीड़ित ब्यक्ति पटना से तरैया नहर पथ से घर लौट रहा था,घटना स्थल के पास डीएसपी पहुँच मामले का संज्ञान लिया
श्रीनारद मीडिया‚ पंकज मिश्रा‚ अमनौर‚ सारण (बिहार)
फुलवरिया से तरैया नहर पथ के बीच गोसी अमनौर पुल के पास चार अपराधियो ने हथियार के बल से बाइक चालक को रोकर एक बाइक व नगदी पैसा लुटा।घटना शुक्रवार की देर रात्री की है।पीड़ित ब्यक्ति तरैया थाना क्षेत्र के देवरिया कोरर गांव के सुरेश शर्मा के पुत्र ओम प्रकाश शर्मा बताया जाता है।अमनौर थाना में लिखित शिकायत कर चार अज्ञात अपराधियो के बिरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है।
इन्होंने बताया कि पटना से चलकर फुलवरिया नहर पथ से घर लौट रहे थे।गोसी अमनौर पुल के निकट एक ब्रेकर बना हुआ है।ब्रेकर सामने देख बाइक की रफ्तार धीरे किया, पहले से घात लगाए अपराधी अचानक दो सामने से आ गए दो पीछे से निकले,दो अपराधी के हाथ मे देशी कट्टा था,दोनों तरफ से कट्टा तान दिया,सभी अट्ठार से बाइस वर्ष के उम्र के थे
,गमछा से मुंह बांधे हुए थे।कट्टा के बट से हेमलेट पर दोनों मारने लगे जिससे हेमलेट फुट गई,सर भी फट गया,भय से कुछ बोल नही पाया,दोनों बाइक का चाभी छीनकर बाइक छीन लिया,इसके बाद गर्दन से सोने का चैन हाथ के अंगूठी,चांदी का चैन पर्स लूट लिया।15 हजार रुपया नगदी ,एटीएम कार्ड ड्राइवरी लाइसेंस,आधार कार्ड पर्स में रखा हुआ था।मालूम हो कि इसके पूर्व भी यहा कई घटनाओं को अपराधियो ने अंजाम दे चुके है।
ग्रामीणों का कहना है कि गोसी अमनौर नहर पुल के पास सुन सान देख अपराधियों का यह हब बना रहता है।इसके पूर्व यहा सुअर ब्यवसाई से लाखों रुपया लुटे गए थे।एक राही महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था,कई राहगीरों का बाइक पैसा,गहना मोबाइल लूटी गई है,कई लोग थाना भी नही पहुँच पाए है।
यह भी पढ़े
पंजाब में कैप्टन अमरिंदर का सीएम पद से इस्तीफा.
द्रोणाचार्य का आश्रम बना जे आर कान्वेंट दोन , जहां के छात्रों में अर्जुन बनने की होड़ लगी है
रिटायर्ड फौजी की बाइक की डिक्की से दो अपराधियों ने उड़ाए दो लाख रुपए
श्रीमाता वैष्णो देवी के दर्शन के बाद कन्या पूजन का हुआ आयोजन