कोरोना के सक्रिय मामलों में इजाफा, केरल ने बढ़ाई चिंता.

कोरोना के सक्रिय मामलों में इजाफा, केरल ने बढ़ाई चिंता.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

कोरोना वायरस के खिलाफ टीकाकरण अभियान में भारत नित नए आयाम हासिल कर रहा है। टीकाकरण की रफ्तार ऐसी है कि कई देशों की पूरी आबादी के बराबर प्रतिदिन टीके लगाए जा रहे हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान ही 2.50 करोड़ डोज लगाई गई हैं। अब तक 80 करोड़ से ज्यादा डोज लगाई जा चुकी हैं, जिसमें 59.99 करोड़ पहली और 20.10 करोड़ दूसरी डोज शामिल हैं।

देश में कोरोना की स्थिति

24 घंटे में नए मामले 35,662

कुल सक्रिय मामले 3,40,639

24 घंटे में टीकाकरण 2.50 करोड़

कुल टीकाकरण 80.09 करोड़

ऐसे बढ़ता गया सुरक्षा का दायरा

देश में 80 करोड़ डोज लगाने पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने ट्वीट कर देशवासियों को बधाई दी और इसे विश्व के इतिहास में सुनहरा अध्याय बताया। आंकड़ों के मुताबिक आखिरी की 10 करोड़ डोज लगाने में मात्र 11 दिन का समय लगा, जबकि 60 से 70 करोड़ डोज के आंकड़े तक पहुंचने में 13 दिन लगे थे। शुरू की 10 करोड़ डोज 85 दिन में दी गई थीं।

कोरोना संक्रमण के 35 हजार नए मामले मिले

एक तरफ टीकाकरण की रफ्तार तेज हो रही है तो संक्रमण की गति थम रही है। अगर केरल को छोड़ दें तो पूरे देश में कोरोना संक्रमण के हालात फिलहाल पूरी तरह से काबू में नजर आते हैं। केरल में ही स्थिति नियंत्रण में नहीं आ रही। पिछले 24 घंटे में पूरे देश में 35 हजार से कुछ ज्यादा नए मामले मिले हैं, जिनमें से अकेले केरल से ही 19 हजार से अधिक केस हैं। इस दौरान कुल 281 मौतें हुई हैं, इसमें भी सबसे ज्यादा संख्या 143 केरल से ही है।

नए मामले 35,662

कुल मामले 3,34,17,390

सक्रिय मामले 3,40,639

मौतें (24 घंटे में) 281

कुल मौतें 4,44,529

ठीक होने की दर 97.65 फीसद

मृत्यु दर 1.33 फीसद

पाजिटिविटी दर 2.46 फीसद

सा.पाजिटिविटी दर 2.02 फीसद

जांचें (शुक्रवार) 14,48,833

कुल जांचें 55,07,80,273

सक्रिय मामलों में डेढ़ हजार की वृद्धि

इस दौरान सक्रिय मामलों में डेढ़ हजार से अधिक की वृद्धि हुई है और एक्टिव केस 3,40,639 हो गए हैं जो कुल मामलों का 1.02 फीसद है। इसकी वजह से मरीजों के उबरने की दर में मामूली गिरावट दर्ज की गई है। दैनिक और साप्ताहिक संक्रमण दर तीन फीसद से नीचे बनी हुई है।

राज्‍यों के पास 6.02 करोड़ से अधिक खुराक उपलब्ध

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने शनिवार को बताया कि देश में कोविड-19 रोधी वैक्‍सीन की अब तक 80 करोड़ खुराक दी गई हैं। वहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को कोविड रोधी टीके की अब तक 78 करोड़ से अधिक खुराक उपलब्ध कराई गई हैं। सरकार ने बताया कि जल्‍द ही 33 लाख से अधिक अन्य खुराक भी राज्‍यों को उपलब्ध करा दी जाएंगी। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने बताया कि राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के पास अब भी 6.02 करोड़ से अधिक खुराक उपलब्ध हैं।

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!