मैं तुम्हारी गोमती हूं अभियान के आठवें चरण का प्रारंभ
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, यूपी डेस्क:
गोपामऊ( हरदोई)। मैं तुम्हारी गोमती हूं अभियान के आठवें चरण का प्रारंभ हरदोई जनपद में गोमती के किनारे स्थित सिद्ध बाबा स्थान से प्रारंभ हुआ। अभियान दल के सदस्यों ने जनपद की सीमा में गोमती के किनारे स्थित स्थानों का भ्रमण किया। आदिगंगा के महत्व को सांस्कृतिक महत्व को सहेजने के लिए चलाए जा रहे इस अभियान का पड़ाव गोमती तथा कठिना का संगम द्रोणाचार्य घाट होगा।
गोमती अभियान के संयोजक सुशील सीतापुरी अपने सहयोगी कृष्ण कुमार यादव के साथ सिद्ध बाबा स्थान पहुंचे। इसके बाद उन्होंने हरदोई जनपद की सीमा में स्थित अरबापुर घाट का भ्रमण कर स्थानीय निवासियों से सूचनाओं का आदान-प्रदान किया।उन्होंने लोगों को अपने इस अभियान से जोड़ते हुए उनसे गोमती पुत्र के रूप में भूमिका निभाने की अपील की। सुशील सीतापुरी इससे पहले 2010 में स्वच्छ गंगा समृद्ध भारत अभियान के अंतर्गत आचार्य नीरज की पदयात्रा का हिस्सा रह चुके हैं
राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या -24 पर गोमती के निकट स्थित चपरतला (लखीमपुर- खीरी) की स्वयंसेवी संस्था सेवा सदन द्वारा पिछले लगभग 2 वर्षों से मैं तुम्हारी गोमती हूं अभियान चलाया जा रहा है ।इसके अंतर्गत गोमती के घाटों धार्मिक स्थलों म मेलों, परंपराओं तथा निकटवर्ती गांव के जनजीवन का अध्ययन किया जा रहा है ।यात्रा में प्राप्त जानकारियों को लखनऊ से प्रकाशित साहित्यिक सांस्कृतिक पत्रिका शब्दसत्ता
में मैं तुम्हारी गोमती हूं श्रृंखला के अंतर्गत धारावाहिक रूप में प्रकाशित किया जा रहा है जिससे भविष्य में पुस्तक का रूप दिए जाने की योजना है ।सुशील सीतापुरी ने बताया कि उनका यह मिशन लोक महत्व से जुड़ा है क्योंकि गोमती से लोगों की आस्था और भावनाएं जुड़ी हुई हैं।
यह भी पढ़े
सिधवलिया के शेर में भगवान गणिनाथ की पूजा धूमधाम से की गई
नारायणी रिवरफ्रंट पर 1071 दीपक जलाकर मनाया गया प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन
बाबुल सुप्रियो TMC में शामिल:बोले फैसला बदलने पर गर्व.
कोरोना के बाद अब वित्तीय महामारी से विश्व होगा दो-चार?