Breaking

टीकाकरण को लेकर संचालित महाअभियान की उपलब्धि संतोषजनक : जिलाधिकारी

टीकाकरण को लेकर संचालित महाअभियान की उपलब्धि संतोषजनक : जिलाधिकारी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

-17 सितंबर को संचालित विशेष अभियान के तहत पूर्णिया में 1.21 लाख लोगों का हुआ टीकाकरण

-टीकाकरण के मामले में अव्वल रहा भवानीपुर प्रखंड शेष प्रखंडों का प्रदर्शन भी रहा बेहतर

श्रीनारद मीडिया, पूर्णिया,(बिहार):

स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर जिलाधिकारी राहुल कुमार की अगुआई में 17 सितंबर को जिले में संचालित टीकाकरण महाअभियान बेहद सफल साबित हुआ। अभियान के तहत जिले विभिन्न प्रखंडों में कुल 1.21 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। इसमें 71543 लोगों को टीका का पहला व 49673 लोगों को टीका का दूसरा डोज लगाया जा सका। राज्य स्तरीय अभियान में टीकाकरन मामले में जिले की उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने आम जिलावासियों के प्रति आभार व्यक्त किया है। साथ अभियान का सफल संचालन सुनिश्चित कराने में स्वास्थ्य विभाग, जीविका, आईसीडीएस सहित संबंधित अन्य विभागीय अधिकारी व कर्मियों के प्रयास को उन्होंने सराहा। जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना महामारी से जुड़ी समस्या को जड़ से खत्म करने के लिये शतप्रतिशत लोगों का टीकाकरण जरूरी है। संक्रमण के खतरों से बचाव के लिये टीकाकरण ही एक मात्र जरिया है। आगे भी इसी तरह के विशेष अभियान के संचालन संबंधी जानकारी देते हुए आम जिलावासियों से बढ़-चढ़ कर अभियान में भाग लेते हुए अभियान का सफल बनाने की अपील की।

टीकाकरण के प्रति उत्साहित हैं आम जिलावासी :

सिविल सर्जन डॉ एसके वर्मा ने बताया कि अभियान की सफलता को लेकर हर स्तर पर लोगों को प्रेरित व जागरूक करने का प्रयास किया गया। लिहाजा आम लोगों में टीकाकरण के प्रति उत्साह देखा गया. सुबह से ही केंद्रों पर टीकाकरण के लिये लाभुकों का आना शुरू हो गया था। जिला प्रशासन आईसीडीएस, स्वास्थ्य विभाग, सहयोगी संस्था के प्रतिनिधि सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने अभियान की सफलता में बढ़-चढ़ कर अपनी भागादारी निभाई। उन्होंने बताया कि 17 सितंबर को संचालित अभियान के दौरान प्रथम डोज के रूप में कोविशिल्ड का टीका 71501 लोगों को लगाया गया। वहीं 49338 लोगों को कोविशिल्ड टीका का दूसरा डोज लगाया गया। इस क्रम में 42 लोगों को कोवैक्सीन का पहला व 335 लोगों को दूसरा डोज लगाया गया है।

निर्धारित लक्ष्य की तुलना में भवानीपुर में हुआ शतप्रतिशत टीकाकरण :

टीकाकरण से संबंधित जानकारी देते हुए जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ विनय मोहन ने बताया कि अब तक संचालित टीकाकरण अभियान के दौरान कुल 16.50 लाख से अधिक लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया है। इसमें टीका का पहला डोज लेने वालों की संख्या 12.44 लाख व 04 लाख से अधिक लोगों को टीका का दूसरा डोज लगाया गया है। उन्होंने बताया कि अभियान के तहत टीकाकरण के मामले में भवानीपुर प्रखंड का प्रदर्शन अव्व्ल रहा है। जहां निर्धारित लक्ष्य की तुलना में शतप्रतिशत उपलब्धि हासिल किया गया। भवानी में 8000 लोगों को टीका लगाया गया। वहीं मामले में धमदाहा प्रखंड में 10997, बायसी 8996, बनमनखी 11012, डगरवा में 8974 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया। इसी तरह अमौर में 9196, बायसा में 6970, बरहरा कोठी में 9000, कसबा में 8000, कृत्यानंद नगर में 8956, पूर्णिया इस्ट में 6607, पूर्णिया शहरी में 6414 लोगों को टीका लगाया गया. वहीं रूपौली में 9269 व श्रीनगर में 4210, जलालगढ़ में 4605 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया.

यह भी पढ़े

राष्‍ट्रपति पुरस्‍कार से सम्‍मनित एएनएम रेंजू कुमारी को बड़कागांव में किया गया सम्‍मानित

मैं तुम्हारी गोमती हूं अभियान के आठवें चरण का प्रारंभ

जब रुदौली विधायक ने चौकी इंचार्ज को फटकारा

पीएम मोदी के जन्‍मदिन पर गोरेयाकोठी में रक्‍तदान शिविर का आयोजन

नारायणी रिवरफ्रंट पर 1071 दीपक जलाकर मनाया गया प्रधानमंत्री मोदी  का जन्मदिन

Leave a Reply

error: Content is protected !!