प्राइवेट पार्ट नापने की सनक में युवक ने कर डाली ऐसी हरकत, पड़ गए लेने के देने; जानें  क्या हुआ?

 

प्राइवेट पार्ट नापने की सनक में युवक ने कर डाली ऐसी हरकत, पड़ गए लेने के देने; जानें  क्या हुआ?

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्‍क:

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

ब्रिटेन के युवक (British Teen) को उस वक्त लेने के देने पड़ गए जब USB केबल उसके प्राइवेट पार्ट (Private Part) में अटक गई. दरअसल, युवक केबल से अपना प्राइवेट पार्ट नापने की कोशिश कर रहा था. इस दौरान, केबल अंदर फंस गई. युवक ने जब USB केबल निकालने की कोशिश की, तो स्थिति और बिगड़ गई. उसके प्राइवेट पार्ट से खून निकलने लगा. इसके बाद पैरेंट्स उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां केबल निकालने के लिए सर्जरी करनी पड़ी.

मदद के लिए घरवालों को बुलाया

‘द सन’ में छपी खबर के अनुसार, लंदन (London) में रहने वाले युवक ने डॉक्टरों को बताया कि वो USB केबल से अपना प्राइवेट पार्ट (Private Part) नाप रहा था. इस दौरान केबल बुरी तरह से अंदर फंस गई. उसने केबल निकालने की कोशिश, तो खून निकलने लगा. इसके बाद उसने मदद के लिए घरवालों को बुलाया. पैरेंट्स युवक को पहले पास के अस्पताल ले गए, लेकिन वहां से उसे University College Hospital London रेफर किया गया.

 

डॉक्टरों को USB केबल निकालने के लिए युवक के प्राइवेट पार्ट के पास बड़ा चीरा लगाना पड़ा. पीड़ित ने बताया कि वो जानना चाहता था कि उसका प्राइवेट पार्ट कितना बड़ा है. इसलिए उसने पास में पड़ी USB केबल इस्तेमाल करके उसे नापना शुरू कर दिया. इस दौरान, केबल अंदर ही अटक गई. काफी कोशिशों के बाद भी जब वो बाहर नहीं आई, तो युवक ने जोर लगाया, इससे खून निकलने लगा. इसके बाद उसे अस्पताल ले गया गया.

जानलेवा साबित हो सकती है ये सनक

रिपोर्ट में डॉक्टरों के हवाले से बताया गया है कि युवक को अंदरूनी कोई चोट नहीं आई है. सर्जरी के एक दिन बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है, लेकिन दो हफ्ते के बाद उसे स्कैनिंग के लिए आना होगा. कुछ समय तक डॉक्टर उसके हाल पर नजर रखेंगे. डॉक्टरों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि इस तरह के प्रयोग जानलेवा भी साबित हो सकते हैं.

 

यह भी पढ़े

राष्‍ट्रपति पुरस्‍कार से सम्‍मनित एएनएम रेंजू कुमारी को बड़कागांव में किया गया सम्‍मानित

मैं तुम्हारी गोमती हूं अभियान के आठवें चरण का प्रारंभ

जब रुदौली विधायक ने चौकी इंचार्ज को फटकारा

पीएम मोदी के जन्‍मदिन पर गोरेयाकोठी में रक्‍तदान शिविर का आयोजन

नारायणी रिवरफ्रंट पर 1071 दीपक जलाकर मनाया गया प्रधानमंत्री मोदी  का जन्मदिन

Leave a Reply

error: Content is protected !!