वाराणसी में कांग्रेस कमेटी के चेयरमैन से मिला विश्वकर्मा महासभा का प्रतिनिधिमंडल, दिया ज्ञापन Video
श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी
वाराणसी 19 सितंबर /अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के चेयरमैन व पूर्व केंद्रीय मंत्री माननीय श्री सलमान खुर्शीद से ऑल इंडिया यूनाइटेड विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक कुमार विश्वकर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल स्थानीय पराडकर स्मृति भवन के सभागार में आज घोषणा पत्र संवाद कार्यक्रम के दौरान मिला।
प्रतिनिधिमंडल ने वंशानुगत व परंपरागत विश्वकर्मा शिल्पकार कारीगरों के रोजगार अधिकार और आर्थिक विकास से जुड़े विभिन्न पक्षों से संबंधित 11 सूत्रीय मांग पत्र कांग्रेस के घोषणा पत्र में शामिल करने हेतु प्रेषित किया। मांग पत्र में प्रमुख रूप से विश्वकर्मा पूजा का सार्वजनिक अवकाश घोषित किए जाने राष्ट्रीय दस्तकार शिल्पकार विकास निगम की स्थापना किए जाने तथा माटी कला बोर्ड की भांति उत्तर प्रदेश में शिल्प कला बोर्ड की स्थापना किए जाने सहित आरक्षण में भेदभाव की ओर ध्यान आकृष्ट करते हुए
बताया की लोहार जाति के लोग उत्तर प्रदेश में ओबीसी तथा पड़ोसी राज्य बिहार में अनुसूचित जाति में लोहारों को शामिल किया गया है। जो भेदभाव का द्योतक है। उन्होंने पूरे देश में विश्वकर्मा शिल्पकार समाज के लिए एक समान पांच फ़ीसदी आरक्षण की व्यवस्था लागू करने की मांग की है। इस दौरान माननीय सलमान खुर्शीद जी और रोहित दुबे को महासभा की ओर से पगड़ी और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
प्रतिनिधिमंडल में प्रमुख रूप से रामनगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती रेखा शर्मा, जिला अध्यक्ष नंद लाल विश्वकर्मा, भदोही जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर विश्वकर्मा, वाराणसी नगर अध्यक्ष भैरव प्रसाद विश्वकर्मा, सुरेश विश्वकर्मा, महेंद्र विश्वकर्मा, दीनदयाल विश्वकर्मा, अनामी विश्वकर्मा, कालिका विश्वकर्मा, राहुल विश्वकर्मा, किशन विश्वकर्मा, मोहित विश्वकर्मा, संजय विश्वकर्मा, बबलू विश्वकर्मा, जीउत विश्वकर्मा, गोपाल विश्वकर्मा, संतोष विश्वकर्मा, गोलू विश्वकर्मा, श्रीमती श्याम सुंदरी देवी, सोनी पाल, सतनाम सिंह, लक्ष्मेश्वर नाथ शर्मा, रवि शंकर चौबे, नारायण मास्टर, कृष्ण मुरारी, अख्तर मिर्जा, नुरुल शेख आदि लोग शामिल थे।
देखी वीडियो ?