भगवानपुर हाट की खबरें ः बीपीएम ने प्रमंडल में प्रथम स्थान प्राप्त किया
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखण्ड के जीविका के बीपीएम ईश्वर चंद कुशवाहा ने समूह के वित्त पोषण के लिए पूरे प्रमंडल में प्रथम स्थान प्राप्त किया है ।इसके लिए उन्हें शनिवार को पुरस्कृत किया गया । सेंट्रल बैंक आफ इंडिया के शाखा बसन्तपुर द्वारा वित्त पोषित करने से सेंट्रल बैंक तथा बीपीएम जीविका को यह मुकाम हाशिल हुआ है ।
उन्होंने 2900 समूहों को एक सौ एक करोड़ का वित्त पोषित करवाया है । इस उपलब्धि के लिए उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।। यह पुरस्कार राज्य परियोजना प्रबन्धक जीविका पुष्पेंद्र सिंह तिवारी ने दी ।इस अवसर पर डीजीएम डीसी मिश्रा,आरएम अविनाश कुमार मौजूद रहे ।
श्रद्धा पूर्वक मनाया गया अनन्त चतुर्दशी का ब्रत
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
पूरे क्षेत्र में अनन्त चतुर्दशी का ब्रत भक्ति भाव से श्रद्धा पूर्वक रविवार को मनाया गया । इस ब्रत को धारण करने वालो में सबसे अधिक महिलाओं की संख्या रही । रविवार को उपवास रखकर दिन में दो बजे के बाद खीर के साथ यह ब्रत मनाया जाता है । सूर्यास्त के पहले तक जल ग्रहण करने का बिधान है ।
सूर्यास्त के बाद जल ग्रहण करना बर्जित माना गया है ।अगले दिन पारण कर अन्न ग्रहण किया जाता है ।दो पहर के बाद भगवान अनन्त का कथा सुन कर खीर का भोजन करने का बिधान बताया गया है ।ऐसी मान्यता है कि इस पर्व के करने से मनोवांक्षित फल की प्राप्ति होती है । इस ब्रत को भगवान श्री कृष्ण के कहने पर युधिष्ठिर ने पहले पहल किया था ।तभी से भादो मास के चतुर्दशी को यह ब्रत मनाने का बिधान चला आ रहा है ।
कांड के एक आरोपी गिरफ्तार भेजा गया जेल
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के भेरवनिया गांव में पुलिस ने शनिवार की रात में छापेमारी कर कांड के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपी भीम कुमार बताया जाता है।थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि बीते वर्ष 2020 में दो पक्षों में हुई मारपीट के मामले में गिरफ्तार युवक आरोपी था।रविवार को जेल भेज दिया गया।
यह भी पढ़े
अभी और होगी बारिश, क्या है मौसम विभाग का ताजा अनुमान.
सड़क हादसों में लापरवाही से 1.20 लाख मौतें, 2020 में रोजाना 328 लोगों की गई जान.
देश में 11 दिन में लगाई गईं 10 करोड़ डोज, कोरोना के सक्रिय मामलों में इजाफा.
चरणजीत सिंह चन्नी होंगे पंजाब के नए सीएम.