जनता की बात : कालीकरण होने के दो वर्ष मेंं ही उजड़ गया सिधविलया-मधुबनी पथ, ग्रामीणों में रोष,
श्रीनारद मीडिया, रिज़वान उर्फ़ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज ( बिहार):
गोपालगंज जिले सिधवलिया प्रखंड मुख्यालय स्थित सिधवलिया से NH-27 स्थित मधुबनी तक जाने वाली पथ के ऊजड़ जाने एवं जगह जगह गड्ढे हो जाने के कारण राहगीरों एवं ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है।जिससे ग्रामीणों एवं राहगीरों में रोष व्याप्त है। इस पथ में 2 साल पूर्व किये गए पक्कीकारण उजड जाने के कारण पत्थर नुमा सड़क बन गया है।
बताते चलें कि सिधवलिया- मधुबनी पथ NH -27 एवं सिवान जाने वाली पथ सिधवलिया बलडीहा को जोड़ती है । यह पथ पूर्वी एवं पश्चिमी चंपारण,सिवान गोरखपुर, एवं छपरा को जोड़ती है,इतना ही नहीं सिवान जिले के दो पंचायत, सिधवलिया प्रखंड के जलालपुर बख़रौर,बुधसी, बुचेया, लोहिजरा, सुपौली, तथा बरौली प्रखंड के पिपरा,सदौवा सहित बरौली नगर पंचायत को भी जोड़ती है ।
इस पथ से हजारों राहगीर एवं सैकड़ो वाहने आती जाती है। इस पथ का काली कालीकरण दो वर्ष पूर्व हुआ था परंतु इस समय यह उजड गया है एवं गड्ढे बन गये है। जिससे हल्की वाहन से लेकर भारी वाहनां को आने जाने में परेशानी उठानी पड़ रही है वहीं दूसरी ओर दुर्घटना होने की संभावना बढ़ गयी है।
वाहनों के चलने से उजड़े पत्थर राहगीरों को घायल कर दे रहे हैं। आए दिन -प्रतिदिन दुर्घटनाएं हो रही हैं कभी-कभी भारी वाहने गड्ढे के कारण पलट जा रही हैं । इस बदतर पथ की शिकायत राहगीरों ने जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों से किया परंतु किसी का भी ध्यान नहीं रहने के कारण राहगीरों एवं ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।
क्या कहते हैं ग्रामीण –
इस संबंध में क्यामुदीन मंसूरी का कहना है कि सिधवलिया-मधुबनी पथ पूर्वी एवं पश्चिमी चंपारण,सिवान, गोरखपुर,तथा छपरा को भी जोड़ती है। साथ ही यह पथ सिवान के दो, सिधवलिया के छः, बरौली के चार पंचायतों तथा नगर पंचायत बरौली को भी जोड़ती है। लेकिन सड़क खराब होने से ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है।
ग्रामीण दिनेश कुमार पांडेय का कहना है कि इस पथ के ऊजड़ जाने एवं गढे बन जाने के कारण आए दिन राहगीरों एवं ग्रामीणों को कौन कहे वाहने पलट जा रही हैं। इस पथ से हल्की वाहनों का आवागमन बाधित हो गया है।इस पथ से सैकडों वाहनों का आवागमन होता है और इस पथ की बदतर स्थिति के कारण सभी परेशान हैं।
ग्रामीण रवि रंजन कुमार सिंह ने कहा कि सिधवलिया-मधुबनी पथ की बदतर स्थिति को लेकर राहगीरों एवं ग्रामीणों ने जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों से शिकायत किया, परन्तु किसी के भी कान पर जूँ नही रेंगी।जिससे राहगीरों एवं ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।
ग्रामीण संजय कुमार ने कहा कि सिधवलिया-मधुबनी पथ का निर्माण दो वर्ष पूर्व हुआ। परन्तु इस समय यह पथ ऊजड़ गया है तथा गढे बन गये है, इतना ही नहीं, वाहनों के आवागमन होने पर उजड़े पत्थर राहगीरों एवं ग्रामीणों को घायल कर दे रहे हैं जिससे राहगीरों एवं ग्रामीणों की परेशानी बढ़ गयी है। गढ़े नुमा पथ हो जाने से हजारों राहगीरों की परेशानी बढ़ गयी है।
यह भी पढ़े
शादी के बाद इन कारणों से मोटी हो जाती हैं औरतें.
हर लड़की देखती है अपने पति में ये खास आदतें.
महिला ने 12 साल तक नहीं बनाए फिजिकल रिलेशन, अब क्यों हो रही ‘परेशानी’?
समझदार महिला शारीरिक संबंध के बाद जरूर करती है ये काम.
क्या है यौन संबंध बनाने का Safe Time, जब नहीं रहता प्रेग्नेंसी का कोई डर!